ब्रेकिंग न्यूज़

आज दिनांक 14 /09/2020 को कृषि भवन के सभागार में पोषण माह के अवसर पर जिला स्तरीय अभिसरण की बैठक की गई।।…….

गुड्डू कुमार सिंह भोजपुर बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ, श्री वैभव श्रीवास्तव एवं एडीएम भोजपुर श्री कुमार मंगलम ने संयुक्त रूप से किया। संचालन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती रश्मि चौधरी ने किया। बैठक में सभी जिला स्तरीय अभिसरण से संबंधित पदाधिकारी एवं सभी सीडीपीओ उपस्थित थे ।एडीएम के द्वारा निर्देशित किया गया कि पोषण माह को देखते हुए विभाग द्वारा निर्धारित कैलेंडर के अनुसार सभी गतिविधियों का क्रियान्वयन अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें ।उन्होंने कहा कि पोषण माह में पोषण से संबंधित प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर जो भी गतिविधियां कराई जा रही है उस गतिविधियों के साथ-साथ मतदाता जागरूकता एवं covid19 से संबंधित जानकारी अनिवार्य रूप से जन समुदाय के बीच साझा करना सुरक्षित सुनिश्चित कराएं। सदर एसडीओ के द्वारा बताया गया कि पोषण केवल आईसीडीएस का ही कार्य नहीं है ,यह सभी संबंधित विभागों जैसे शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, पीएचइडी आदि विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर ही पोषण अभियान को सफल बनाया जा सकता है ।जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के द्वारा पोषण से संबंधित सभी जानकारियां दी गई एवं सभी गतिविधियों को जन आंदोलन के dashboard पर अपलोड करने के समुचित सुझाव दिए गए।जिला समन्वयक और जिला परियोजना सहायक (NNM), जिला कार्यक्रम समन्वयक और जिला कार्यक्रम सहायकPMMVY) को मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया । इस अवसर पर एडीएम और सदर एसडीओ के द्वारा झंडी दिखाकर पोषण रथ को रवाना किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button