अपराधझारखंडभ्रष्टाचारराज्य

अवैध उत्खनन को रोकने के लिए आवश्यकता अनुसार ड्रोन से करें निगरानी – उपायुक्त

हिंदू मिश्र

मेदनीनगर – पलामू जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने जिले में पूर्ण रूप से अवैध खनन को रोकने को लेकर खनन पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं.इसी कड़ी में खनन पदाधिकारी आनंद कुमार,अपर समाहर्ता कुंदन कुमार व छत्तरपुर एसडीएम बुधवार को छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में संचालित क्रशरों का रैंडमली औचक रूप से जांच किया.इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने क्रशर संचालकों को क्रशर संचालन को लेकर बनाए गए नियमों के तहत ही क्रशर का संचालन करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि तय क्षेत्र में ही क्रशर का संचालन हो,अन्यथा क्रशर को सील करने की कार्रवाई की जाएगी.जांच के क्रम में डीएमओ ने विभागीय स्तर पर बंद कराए गए क्रशरों का भी सत्यापन किया,वहीं प्लांट में स्टॉक,चिप्स आदि की जांच की गयी.

अवैध खनन करने वालों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर,जेल भेजना सुनिश्चित करें:उपायुक्त

जिले के उपायुक्त ने खनन पदाधिकारी आनंद कुमार को सख्त निर्देश दिया है कि अगर कहीं भी कोई भी अवैध खनन करता पाया जाता है तो ऐसों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई करें.उन्होंने आवश्यकतानुसार ड्रोन से निगरानी करने के निर्देश दिये.उन्होंने डीएमओ को सभी सीओ,एसडीओ व थाना प्रभारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए जिले में अवैध खनन को शून्य करने की बात कही.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!