देशब्रेकिंग न्यूज़

बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परिणाम तैयार करने के लिए सीबीएसई की नीति एवं प्रक्रिया को संस्तुति प्रदान करने हेतु भारत के सर्वोच्च न्यायालय का बहुत-बहुत आभार

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –सीबीएसई द्वारा सभी हितधारकों से व्यापक परामर्श के बाद यह नीति अपनाई गई है, जो विद्यार्थियों के हित में है। अंतिम परिणाम की गणना करते समय, कक्षा-X के 3 सबसे अच्छे थ्योरी अंको का औसत , कक्षा-XI की थ्योरी के 30% का वेटेज व कक्षा-XII की थ्योरी का 40% वेटेज लिया जाएगा। प्रैक्टिकल में दिए गए अंक जैसे हैं,वैसे ही लिए जाएंगे।

जो विद्यार्थी इस प्रक्रिया के तहत अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें स्थितियां अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा। हमारी सरकार प्रत्येक स्थिति में शिक्षा से जुड़े सभी हित धारकों के हितों एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!