District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : जिला के कुर्साकांटा प्रखंड के रहटमीना पंचायत सरकार भवन में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से आम जनों को अवगत कराने तथा उनसे सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य: डीडीसी

अररिया, 01 अक्टूबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिला के कुर्साकांटा प्रखंड के रहटमीना पंचायत सरकार भवन में बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जनसंवाद कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से आम जनों को अवगत कराने तथा उनसे सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करना ही इस कार्यक्रम हैं। इसी उद्देश्य से अररिया जिला अन्तर्गत कुर्साकांटा प्रखंड के रहटमीना पंचायत सरकार भवन में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम जन सहित स्थानीय माननीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। कार्यक्रम की शुरूआत स्वच्छता आधारित नुक्कड़-नाटक के माध्यम से हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी विभागों से जुड़ी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं जानकारी उपस्थित अधिकारियों द्वारा दी जा रही है, जिसका आप लाभ उठावें। इसमें किसी प्रकार की अगर समस्या हो तो अपनी समस्या को भी आज इस जन संवाद कार्यक्रम में रखें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि योजनाओं का बेहतर ढ़ग से क्रियानव्यन सुनिश्चित करना तथा आपके सुझाव एवं विकासात्मक कार्यों पर समुचित कर्रावाई किया जाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना माँ के गर्व से शुरू होकर वृद्ध अवस्था तक अच्छादित है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार योजनाएं अच्छी सड़क, बिजली, शुद्ध पेयजल सहित शिक्षा और कई विकास कार्यों की ओर अग्रसर है। डीडीसी ने कहा कि वर्तमान में बड़े स्तर पर बीपीएससी द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति की गई, जिससे अब विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नहीं होगी। साथ ही इससे गुणवतापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा जिले में डीआरसीसी द्वारा छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उच्च शिक्षा हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाता है, ताकि पढ़ाई में किसी तरह की बाधा ना हो। इसके आलवा कई स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अवसर का लाभ उठावें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण कार्य सहित प्लास्टिक वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के स्थापन की भी विस्तृत जानकारी दी। इस क्रम में उन्होंने कहा कि अररिया एवं फारबिसगंज प्रखंड में दो प्लास्टिक वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की गई है, ताकि प्लास्टिक कचरे को रिसाईकिल करके वातावरण को साफ रखा जाये तथा इससे आर्थिक लाभ भी हो। जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, अररिया नवनील कुमार द्वारा नया राशन कार्ड एवं खाद्यान आपूर्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। सिविल सर्जन द्वारा उपस्थित जन-समूह को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अन्य स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा प्रदद ओपीडी कार्य एवं आपातकालीन सेवाएँ, संस्थागत प्रसव, नियमित टिकाकरण, टैली मेडिसिन आदि की जानकारी दी गई। इसी प्रकार जन संवाद कार्यक्रम में जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित जन-समूह को जिले में संचालित सरकार की महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की जी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, अररिया, डीपीओ आईसीडीएस मंजुला कुमारी व्यास, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा नितेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुर्साकांटा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button