किशनगंज : कोविड-19 टीकाकरण के तेजी लाने के लिए DDC की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित।

जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक, सभी के सहयोग से ही जिला जल्द पूरा कर सकेगा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन
- टीकाकरण के कारण कोरोना संक्रमण का तीसरा लहर हुआ कमजोर।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीका लगाया जा रहा है ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका के फर्स्ट एवं सेकेन्ड डोज एवं प्रिकोसन डोज से लाभान्वित करने एवं शतप्रतिशत टीकाकरण को लेकर पूरे जिले में सघन प्रचार अभियान का संचालन किया जा रहा है। लेकिन अभी भी बहुत से लोग हैं जो अबतक पूरी तरह टीकाकृत होने से वंचित हैं। उनसभी लोगों को जागरूक कर टीका लगाने में जनप्रतिनिधियों की प्रमुख भूमिका है।
इसे देखते हुए जिले में टीकाकरण के गति में तेजी लाने हेतू जिला परिषद् सभागार में जिला उप विकास आयुक्त मनन राम की अध्यक्षता में जिले के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में सभी जन प्रतिनिधियों, को स्थानीय स्तर पर टीकाकरण से वंचित लोगों को चिन्हित कर उन्हें टीकाकरण करवाने की अपील की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया की वर्तमान में अभी तक जले में कुल 9.47 लाख लोगो को प्रथम डोज 6.85 लाख लोगो को दूसरा डोज तथा 7482 लोगो को प्रिकॉशन डोज दिया गया है जिला में 52 लोग अभी वर्तमान में संक्रमित है। बैठक में उप विकास आयुक्त मनन राम ने कहा कोरोना संक्रमण से उबरने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन जिले में अभी भी बहुत से लोग हैं जो टीकाकरण से वंचित हैं। जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को इसमें तेजी के लिए आगे बढ़ कर लोगों को जागरूक करना चाहिए क्योंकि उनकी सामाजिक पहुँच ज्यादा लोगों तक है और लोग उनकी अपील को गंभीरता से लेते हैं। सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा वंचित लोगों को चिन्हित कर स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना चाहिए ताकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर लोगों को टीकाकृत किया जाए।
कैम्प के आयोजन या किसी अन्य तरह की परेशानी के लिए हमें कोई भी जन प्रतिनिधि कभी भी सूचित कर सकता है। अब तुरंत उसपर आवश्यक करवाई करेंगे जिससे कि सभी लोग पूर्ण टीकाकृत हो सके। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत शतप्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर दूसरे डोज एवं प्रिकोसन डोज का टीकाकरण संपन्न कराया जाना है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य डॉ मुनाजिम ने कहा कि अभी जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिए विद्यालय में कैम्प लगाकर उन्हें टीका दिया जा रहा है। लेकिन बहुत से ऐसे बच्चे भी हैं जो स्कूल नहीं जाते। उन्हें स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ही चिन्हित किया जा सकता है। वार्ड सदस्य ऐसे बच्चों को चिन्हित कर पंचायत या प्रखंड प्रतिनिधि को सूचित करें जिससे कि उसे समय पर टीका लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण जरूरी है।
आम लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जमीनी स्तर पर गंभीर प्रयास किये जाने की जरूरत है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने कहा कि पिछले एक साल से कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अभियान की सफलता के लिये ग्रामीण स्तर तक बहुत से रूढ़िवादी विचारधारा को झूठा साबित कर लोगों ने टीकाकरण को सफल बनाया है। टीकाकरण के कारण ही कोरोना संक्रमण का तीसरा लहर उतने लोगों को प्रभावित नहीं कर सका। इसलिए सभी लोगों को टीका लगाना बहुत जरूरी है। जनप्रतिनिधि होने के कारण अपने क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखना उनका कर्तव्य है। इनमें आगे आकर जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करना चाहिए और शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करवाना चाहिए।साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा ऐसे लोगों को जागरूक करना चाहिए कि संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीका लगाना सबसे जरूरी है। तभी लोग संक्रमण से सुरक्षित रह सकेंगे।