हेडमास्टर की तरह सलूक करते हैं टिकारी एसडीओ

सुमित कुमार मिश्रा:- हेडमास्टर की तरह सलूक करते हैं टिकारी एसडीओ जनता दरबार नियमित रूप से नहीं लगाए जाने के कारण पूछने पर जवाब देने के बजाय टिकारी एसडीओ सुजीत कुमार ने उल्टे पत्रकार से कमीज का बटन नहीं लगाए रहने पर सवाल पूछने लगे।
गया डीएम द्वारा प्रखंडों और अनुमंडल मुख्यालयों में जनता की शिकायत सुनने के लिए लगाए जाने वाले दरबार पर टिप्पणी करते हुए उनके नियमित आयोजन की बात कही थी । इस संबंध में जब केवल सच के स्थानीय प्रतिनिधि ने नवनियुक्त एसडीओ से सवाल किया तो उन्होंने अपनी कमी छुपाने के लिए विषय से हटकर बेतुके सवाल पूछना शुरू कर दिया। उन्होंने एक ही सांस में प्रतिनिधि से कमीज का बटन नहीं लगाने की शिकायत की तो दूसरे पल किसी भी जनसमस्या के लिए पत्रकार को ही आवेदन लिखने की बात करने लगे। उन्होंने बड़े ही अफसराना अंदाज में पत्रकार से पूछा कि आप शिकायत कर्ता क्यों नहीं बन सकते।
अपने कार्यालय में बैठे कुछ नेताओं के सामने अपने रौब का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पत्रकार को कहा कि जनता दरबार कल यानि गुरुवार से लगाना शुरू करते हैं आप उसे प्रचारित करिए। कुछ जिम्मा लीजिए सिर्फ जानकारी लेने के नाम पर सवाल मत कीजिए।
मालूम हो कि सितंबर माह में उन्होंने टिकारी अनुमंडल अधिकारी के रूप में कार्यभार सम्हाला है । इसके पूर्व वे रोहतास में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे। सवाल यह उठता है कि एक पत्रकार से इस तरह से बात करने वाले अधिकारी से आम किसान, मजदूर या नागरिक किस तरह से बात कर सकेंगे? वर्तमान एसडीओ श्री कुमार जन समस्याओं के निवारण की जगह शिकायत कर्ता को ही निपटा कर अपनी धाक जमाना चाहते हैं क्या?