देश राज्यों से बड़ी खबरें।…

गुड्डू कुमार सिंह:-1* कश्मीर में किसी की कंकड़ उठाने की हिम्मत नहीं, अमित शाह बोले- पहले लोग कहते थे 370 को हाथ लगाया तो खून की नदियां बहेंगी
*2* कांग्रेस राज में देश की आतंरिक सुरक्षा बहुत खराब थी. देश में आए दिन पाकिस्तान की तरफ से कहीं ना कहीं आतंकवादी हमला होता था और हमारे देश के प्रधानमंत्री मौनी बाबा चुप रहते थे. मोदी राज में देश की आतंरिक सुरक्षा बहुत अच्छी है.अमित शाह
*3* केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “2014 में देश के लोगों ने एक बड़ा निर्णय लिया और अस्थिरता के माहौल को समाप्त कर दिया. लोगों ने एक को हमें पूर्ण बहुमत दिया.” उन्होंने दावा किया कि पार्टी को सत्ता में आए 9 साल हो गए. आज हमारे विरोधी भी पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते
*4* अमित शाह ने कहा, “आज जो हम सोचते हैं विश्व उसको मानता है. मोदी सरकार में हमारे देश का मान पूरे विश्व में हो रहा है. हमारे देश की विदेश नीति कांग्रेस राज में अस्पष्ट थी, लेकिन आज हमारी विदेश नीति स्पष्ट है.
*5* एक देश-एक चुनाव 2029 में संभव, राज्यों की सहमति जरूरी नहीं; लॉ कमीशन इसी महीने कानून मंत्रालय को दे सकता है रिपोर्ट
*6* जातीय जनगणना पर कांग्रेस का बिगुल, अगर तीर लगा निशाने पर तो कांग्रेस कर सकती है सबका हिसाब बराबर
*7* आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जातीय जनगणना के मुद्दे पर जोर देकर आगे बढ़ रही है. कांग्रेस का ये दांव काम कर गया तो एक साथ कई पार्टियों के लिए सिरदर्द हो जाएगा
*8* सर्वे में ये पता चला है कि बतौर मुख्यमंत्री जनता की पहली पसंद अशोक गहलोत है. 34 फीसदी लोगों ने उन्हें सीएम फेस की पहली पसंद बताया है. जबकि 22 प्रतिशत लोगों ने वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद की पसंद बताया है. इसके अलावा सचिन पायलट को 18 फीसदी लोगों ने सीएम पद की पसंद बताया है
*9* सीवोटर सर्वे में पूछा गया कि राजस्थान में बतौर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का काम कैसा रहा. सर्वे के मुताबिक 48 फीसदी जनता अशोक गहलोत के काम से 48 फीसदी लोग बहुत संतुष्ट नजर आए. वहीं 26 प्रतिशत लोग संतुष्ट दिखाई दिए. इसके अलावा 25 फीसदी लोग ऐसे मिले जो सीएम गहलोत के काम से असंतुष्ट नजर आए
*10* मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां शिवराज सिंह चौहान को 43 फीसदी लोगों ने सीएम पद की पहली पसंद कहा, लेकिन दूसरे नंबर पर कमलनाथ रहे और उन्हें 42 प्रतिशत लोगों ने पहली पसंद बताया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 10 परसेंट लोगों ने कहा कि वो हमारी मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पसंद है
*11* ओपिनियन पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल को 45 फीसदी लोगों ने सीएम पद की पहली पसंद बताया. वहीं रमन सिंह दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें 26 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद कहा. वहीं टीएस सिंहदेव को 6 परसेंट लोगों ने कहा कि वो हमारी पहली पसंद है
*12* आप नेता संजय सिंह की रिमांड तीन दिन बढ़ी, ED ने कोर्ट में कहा- शराब लाइसेंस के लिए घूस मांगी गई
*13* अमानतुल्लाह खान के घर पर ED की रेड खत्म, आप विधायक बोले- ‘कुछ नहीं मिला, परेशान करने आए थे
*14* नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के निधन की उड़ी अफवाह, बेटी बोली- मेरे पिताजी स्वस्थ हैं
*15* यूपी में पावर ऑफ अटॉर्नी का खेल खत्म, खून का रिश्ता नहीं तो POA पर स्टांप शुल्क, योगी कैबिनेट की मंजूरी
*16* अजित पवार ने खुद को बताया NCP का राष्ट्रीय अध्यक्ष, दो पन्ने की चिट्ठी में नहीं किया शरद पवार का जिक्र
*17* अदाणी को पछाड़कर फिर टॉप पर पहुंचे मुकेश अंबानी, टॉप 10 में बिड़ला-बजाज की वापसी
*18* इजरायल ने हमास से छीने गाजा के इलाके, खूनी संघर्ष में अब तक 3000 से ज्यादा की मौत
*19* राक्षस है हमास, हमारे बच्चों और महिलाओं को बनाया निशाना’, इस्राइल के आरक्षी सैनिकों का भड़का गुस्सा
*20* पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रन चेज किया, श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, इस टूर्नामेंट में पहली बार एक मैच में 4 शतक
*===============================*
*सोना + ४७= ५७,६१९*
*चांदी – १९४ = ६८,९००*