किशनगंज: सावन की तीसरी सोमवारी पर शिव मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
किशनगंज,27जुलाई(के.स.)। सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शहर सहित जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भीड़ वाले मंदिरों में सोमवार की सुबह से ही पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
सबसे अधिक भीड़ भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर और ठाकुरगंज हरगौरी मंदिर में जुटती है, जहां विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। एसडीएम अनिकेत कुमार और एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने मंदिरों और मार्गों की व्यवस्था का निरीक्षण किया। ओदरा स्थित डोंक नदी के पास और ओदरा से भूतनाथ गौशाला मंदिर तक जाने वाले रास्तों में भी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।
एसपी सागर कुमार ने कनीय पुलिस पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भीड़ वाले मंदिरों में महिला पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है। जिले के अन्य स्थानों पर भी पुलिस सतर्कता बनाए हुए है ताकि शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह