District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया : चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर्व पर अररिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, 69 स्थलों पर पुलिस बल तैनात

अररिया,14अगस्त(के.स.)। अब्दुल कैय्युम, चेहल्लुम (15 अगस्त) और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (16 अगस्त) पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति सहित कई दिशा-निर्देश दिए गए।

चेहल्लुम पर्व को लेकर जिला संयुक्त आदेश जारी करते हुए अररिया अनुमंडल के 39 स्थलों और फारबिसगंज अनुमंडल के 30 स्थलों पर गश्ती दल सहित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की गई है। सभी थानाध्यक्ष और पुलिस निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं। जुलूस या लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य होगी, जबकि महत्वपूर्ण जुलूसों की वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाएगी।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा पंडाल और अगले दिन मूर्ति विसर्जन के दौरान भी चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती होगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शांति समिति की बैठकें समय पर आयोजित करने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!