ताजा खबर

TIDC स्काउट्स मैदान के बाहर भी एथलीट में गुण तलाशते हैं: टॉप साइक्लिस्ट और कोच मैक्सवेल ट्रेवर

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/: भारतीय खेल प्राधिकरण की टैलेंट आइडेंटिफिकेशन एंड डेवलपमेंट कमेटी (TIDC) के साइक्लिंग सदस्य मैक्सवेल ट्रेवर ने बताया कि टैलेंट स्काउट्स सिर्फ मैदान पर प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि एथलीट के वार्म-अप रूटीन और व्यवहार जैसी छोटी-छोटी बातों पर भी नजर रखते हैं।

अपने समय में 11 बार के नेशनल ट्रैक साइक्लिंग चैंपियन और 1986 एशियन गेम्स में चौथे स्थान पर रहे मैक्सवेल ट्रेवर सबसे सम्मानित साइक्लिंग कोचों में गिने जाते हैं। उन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार में प्रतिस्पर्धा कर रहे एथलीट्स में TIDC टीम की खोज के बारे में बताया।

मैक्सवेल ट्रेवर ने कहा कि साइक्लिंग के लिए TIDC के सदस्य हर एथलीट पर खास नजर रखते हैं, खासकर 14 से 16 वर्ष की उम्र के बीच। “हम उनकी पैडलिंग, वार्म-अप रूटीन और अनुशासन देख रहे हैं,” उन्होंने कहा। “कुछ एथलीट इतने अनुशासित होते हैं कि उन्हें पता होता है कब वार्म-अप करना है।”

“सबसे पहले हम ऐसे युवा एथलीट्स को देखते हैं जिनके साथ कोच लंबे समय तक ट्रेनिंग कर सकें। हम यह भी देखते हैं कि वे किस तरह के फ्रेम और व्हील्स जैसी इक्विपमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि यह बड़ा फैक्टर है। हम उनकी एक्सप्लोसिव पावर भी आंकते हैं,” उन्होंने कहा।

“इसके बाद, साइकिल से जुड़े खेल-विशिष्ट टेस्ट होते हैं, जिसमें कंप्यूटर से जुड़े साइकिल पर कैडेंस, पैडल के प्रति मिनट रिवॉल्यूशन, हार्ट रेट और अलग-अलग समय में वॉट्स में पावर कैप्चर की जाती है। इन सब टेस्ट्स से हमें एथलीट की प्रतिभा का अच्छा अंदाजा मिल जाता है।”

वे सिर्फ शारीरिक पक्ष ही नहीं देखते। “हम युवा राइडर्स की मानसिक क्षमता भी देखते हैं,” उन्होंने कहा। “मैंने कई प्रतिभाशाली एथलीट्स देखे हैं जिनमें आत्मविश्वास की कमी थी। इसलिए हम इन पहलुओं को भी ध्यान में रखते हैं।”

भारत के बेहतरीन साइक्लिस्ट कहां से आते हैं, इस पर बात करते हुए – राजस्थान से एंड्यूरेंस, मणिपुर और अंडमान-निकोबार से स्प्रिंट्स, महाराष्ट्र और कर्नाटक – मैक्सवेल ट्रेवर ने कहा कि इन क्षेत्रों के राइडर्स में जन्मजात प्रतिभा और खेल के लिए उपयुक्त लोअर बॉडी स्ट्रक्चर होता है।

अपने कोच मुमताज अहमद को आदर और कृतज्ञता से याद करते हुए मैक्सवेल ट्रेवर खुश हैं कि भारतीय साइक्लिंग फेडरेशन अब ग्रासरूट लेवल पर कोचिंग पर ध्यान दे रही है। “हां, फेडरेशन इस दिशा में काम कर रही है,” उन्होंने कहा।

“कोचों के लिए UCI लेवल 1 कोर्स अब भारत में उपलब्ध है। कोशिश है कि ग्रासरूट स्तर पर कोचों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि वे मुख्य केंद्रों को सपोर्ट कर सकें। मुझे लगता है हम सही दिशा में हैं और सब कुछ व्यवस्थित हो जाएगा,” उन्होंने कहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!