गिरफ्तारीतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़
पूर्णिया में मवेशी तस्करी का भंडाफोड़, तीन वाहन जब्त, चार गिरफ्तार

पूर्णिया,21अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में अवैध मवेशी तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मधुबनी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को तीन वाहनों को जब्त करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है:
- बादशाह अली, पिता – मो. अब्दुल हक, निवासी – समसी, थाना – रातुआ, जिला – मालदा (पश्चिम बंगाल)
- मो. अख्तर, पिता – नोमान अली, निवासी – तीनपनिया, थाना – कोढ़ा, जिला – कटिहार
- नरूला हक, पिता – आताऊर रहमान, निवासी – सिमरिया, वार्ड नं. 3, थाना – कोढ़ा, जिला – कटिहार
- मो. शफीक, पिता – मो. कलाम, निवासी – सिमरिया, वार्ड नं. 5, थाना – कोढ़ा, जिला – कटिहार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये सभी आरोपी अवैध रूप से मवेशियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे थे। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन अलग-अलग वाहनों को पकड़ा, जिनमें मवेशी लदे हुए थे।फिलहाल चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।