ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर
पीएचसी स्टाफ सहित तीन पाॅजिटिव

गुड्डू कुमार सिंह –गडहनी।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी मे गुरूवार को कोरोना का जाँच एवं 18 से 44 आयुवर्ग वालो को वैक्सीनेशन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅक्टर सतीश कुमार द्वारा बताया गया कि एन्टीजेन किट के माध्यम से 191 लोगों का जाँच किया गया जिसमे तीन पाॅजिटिव पाये गये।वहीं बीआरसी गडहनी मे 18 से 44 आयुवर्ग वाले 174 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया गया। पाॅजिटिव पाये जाने वालों मे पीएचसी स्टाफ सहित एक गडहनी एवं एक ईचरी के शामिल है।जिन्हे चिकित्सीय परामर्श के दौरान स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हुए होम आइसोलेट किया गया।