फिल्मी दुनिया

आयशा खान का वीडियो “वो था मेरे शहर में” कल होगा रिलीज़।..

गुड्डू कुमार सिंह:-मॉडल अभिनेत्री आयशा खान अभिनीत वीडियो सॉन्ग वो था मेरे शहर में आज यूट्यूब चैनल DRJ RECORDS INDIES पर कल होगा रिलीज़ । इस गाने में खूबसूरत मॉडल अभिनेत्री आयशा खान और समीर मार्क की युगल जोड़ी बेहद खूबसूरती से परफॉर्म करते हुए नज़र आ रही है। इस जोड़ी ने अपनी अदाकारी से इस गाने को और भी बेहतरीन बना दिया है । इस गाने की हर एक पंक्ति और उसपर आयशा खान की प्रस्तुति बेहद दमदार और आकर्षक दिखाई पड़ रही है । इस गाने में इमोशन और रोमांस का समिश्रण दिखाया गया है जो कि इस वीडियो सॉन्ग को और भी दिलचस्प बना रहा है । गाने के बोल वो था मेरे शहर में एक युगल जोड़ी की प्रेम की दास्ताँ है जिसमें मोहब्बत है, रुसवाई है और दोनों के प्रति समर्पण भी है । आयशा खान इस गाने को लेकर कहती हैं कि हमने अपने हिस्से से भरपूर मेहनत किया है इस गाने के लिए , लखनऊ के विभिन्न जगहों पर हमने इस गाने को फिल्माया है, यह एक बेहद खूबसूरत गाना बना है, उम्मीद है कि दर्शक इसे भरपूर प्यार देंगे ।

आयशा खान अभिनीत बेहद खूबसूरत गाने ” वो था मेरे शहर से ” के बोल लिखे हैं अमीना इसरार ने , जिसके संगीत बनाये हैं नवाब, सवाब और आफताब ने। निर्माता फैज अहमद की DRJ RECORDS के बैनर तले बने इस वीडियो सॉन्ग को आवाज़ दिया है मोहम्मद इरफान ने जिसपर अपनी शानदार परफॉर्मेंस दिया है आयशा खान और समीर मार्क ने। उत्तरप्रदेश की राजधानी नवाबों की नगरी लखनऊ की खूबसूरती को भी इस वीडियो सॉन्ग में देखा जा सकता है, क्योंकि इस गाने की पूरी शूटिंग लखनऊ में ही हुई है , बेहद खूबसूरत बोल और संगीत से सजे हिंदी भाषा मे बने इस वीडियो सॉन्ग के निर्देशक हैं इसरार अहमद । प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!