झारखण्डयोजनारणनीतिराज्य

पलामू प्रमंडल स्तरीय कराटे कार्यक्रम संपन्न

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – द्वितीय कमिश्नरी लेवल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन संत मरियम किड्स स्कूल चैनपुर में किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने दीप प्रज्वलित कर चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया । चैंपियनशिप में पलामू प्रमंडल के विभिन्न विद्यालय के लगभग 200 कराटेकारो ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों में संत मरियम स्कूल के अलावा आनंद मार्ग स्कूल, रोटरी क्लब स्कूल,एलिट पब्लिक स्कूल , ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल ,इंडियन पब्लिक स्कूल, सनातन विद्या निकेतन ,ब्राइट फ्यूचर स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बिश्रामपुर, इंद्रदेव पब्लिक स्कूल रंका, ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल गढ़वा, शिशु विद्या मंदिर लातेहार इत्यादि विद्यालय के कराटेकारो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की कराटे आज के समय की प्रासंगिक मांग है। यह एक ऐसी कला है जिसे महिलाओं एवं लड़कियों सिखकर अपनी सुरक्षा कर सकती तभी समाज में महिलाओं के ऊपर हो रहे अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। आत्मरक्षा और सुरक्षा सम्बंधित कार्यक्रम पलामू में होते रहना चाहिए , ताकि कराटे के प्रति बच्चों को सिखने की उत्सुकता बढ़े। विशेष तौर पर वे मोबाइल छोड़कर बाहर निकल कर कराटे का अभ्यास करें जिससे वे स्वस्थ एवं मजबूत बनेंगे।इस चैंपियनशिप का नेतृत्व मुख्य मार्शल- आर्ट्स प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार किया ,जबकि जज एवं रेफरी की भूमिका में सेन्साई सकेन्दर कुमार प्रजापति, सेन्साई संजय कुमार पासवान, सेन्साई अभिषेक कुमार , सेम्पाई नटवर पांडे, सेम्पाई गुनगुन प्रिया, सेम्पाई डोली कुमारी ,सेम्पाई संध्या कुमारी, सेन्साई उज्जवल इत्यादि कराटे प्रशिक्षकों ने चैंपियनशिप को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

कार्यक्रम में विजेता कराटेकारो को संत मरियम किड्स स्कूल के डायरेक्टर आनंद कुमार ने मेडल देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!