किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज के तीन स्वास्थ्यकर्मी को मिला फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड

सेवा, समर्पण और संवेदनशीलता की मिसाल बने ललित, नीलू और रंजू

किशनगंज,14 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य स्तर पर आयोजित फ्लोरेंस नाइटेंगल नर्सिंग अवार्ड 2025 समारोह में किशनगंज जिले के तीन उत्कृष्ट स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया। पटना स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित इस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने डुमरिया के सीएचओ ललित कुमार शर्मा, महथौर की एएनएम नीलू कुमारी और एसडीएच किशनगंज की स्टाफ नर्स रंजू कुमारी को प्रशस्ति पत्र, मेडल और ₹10,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की।

इन तीनों स्वास्थ्यकर्मियों ने सामुदायिक स्तर पर टीकाकरण, मातृ-शिशु देखभाल, गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “फ्लोरेंस नाइटेंगल सेवा और समर्पण की पहचान हैं। आज हमारे स्वास्थ्यकर्मी उसी भावना से कार्य कर रहे हैं, जिससे हर गांव तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंच रही है। ये हमारे समाज के असली रक्षक हैं।”

स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं महिला स्वास्थ्यकर्मी
किशनगंज के सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने कहा, “यह पुरस्कार केवल तीन लोगों की उपलब्धि नहीं, पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। महिला स्वास्थ्यकर्मियों की निष्ठा से ही जननी सुरक्षा, किशोरी स्वास्थ्य और टीकाकरण योजनाएं सफल हो पा रही हैं।”

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में दिख रहा है सकारात्मक बदलाव
जिला कार्यक्रम समन्वयक विश्वजीत कुमार ने बताया कि जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों से लेकर प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्रों तक सभी स्वास्थ्यकर्मी पूरी निष्ठा से सेवाएं दे रहे हैं। उनका योगदान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर बदल रहा है।

सम्मान पाने वाले स्वास्थ्यकर्मी:

  • ललित कुमार शर्मा, सीएचओ, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, डुमरिया, ठाकुरगंज
  • नीलू कुमारी, एएनएम, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, महथौर
  • रंजू कुमारी, स्टाफ नर्स, एसडीएच, किशनगंज

इनकी सेवा भावना आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रेरणा बनेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!