राज्य

‘नया भारत सशक्त भारत’ पर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का कल होगा शुभारंभ, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे करेंगे उद्घाटन

केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर लगाई जाएगी फोटो प्रदर्शनी

प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का होगा आयोजन, मिलेंगे पुरस्कार

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा 26 सितंबर मंगलवार को सुबह 11 बजे बक्सर के डुमरांव स्थित राजगढ़ परिसर में ‘नया भारत सशक्त भारत’ विषय पर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री (उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण) अश्विनी कुमार चौबे करेंगे। कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पीआईबी एवं सीबीसी, पटना के अपर महानिदेशक एस के मालवीय, उप निदेशक संजय कुमार तथा कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु मौके पर सीबीसी, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, सर्वजीत सिंह और अमरेंद्र मोहन भी उपस्थित रहेंगे।

सीबीसी, पटना के उप निदेशक संजय कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार के द्वारा नए भारत के निर्माण हेतु किये गए कार्यक्रमों जैसे चंद्रयान-3 का परीक्षण, जी 20, अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष, लाइफ मिशन सहित लोगों के कल्याण हेतु चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार की योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों के बारे में आमजनों को अवगत कराना है, ताकि योजनाओं का संदेश व लाभ अधिक से अधिक लोगों के बीच खास कर समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों तक पहुँचाया जा सके। साथ ही स्वतंत्रता के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश एवं राज्य के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम नायकों को विशेष फोटो प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्मरण करना तथा उन्हें श्रद्धांजलि देना है। उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में ख़ास तौर से बिहार के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम नायकों के दुर्लभ चित्र व गाथा भी प्रस्तुत की जायेगी।

सीबीसी, पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि बीते नौ वर्षों के दौरान केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गईं नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में फोटो, आंकड़ों एवं सूचनाओं के माध्यम से आमजनों को बताने तथा उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र सरकार की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करना ही इस जागरूकता अभियान का मूल मकसद है। उन्होंने कहा कि ‘नया भारत सशक्त भारत’ विषय पर लगाई जाने वाली फोटो प्रदर्शनी में उन तमाम विषयों को समाहित किया गया है, जिन क्षेत्रों में केंद्र की मौजूदा सरकार ने मील का पत्थर साबित करने वाले कार्य किए हैं। मोटे तौर पर प्रदर्शनी में मुख्यतः 14 विषय पर फोटो पैनल लगाए जाएंगे, जिसमें गरीबों की सेवा-वंचितों का सम्मान, सुनिश्चित हो रहा किसानों का कल्याण, नारी शक्ति हो रही और ताकतवर, भारत की अमृत-पीढ़ी हो रही सशक्त, मध्यम वर्ग का जीवन हुआ आसान, सभी के लिए सस्ती-सुलभ स्वास्थ्य सेवा, ‘राष्ट्र प्रथम’-विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत-वैश्विक आर्थिक महाशक्ति आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मौके पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फोटो प्रदर्शनी 26 से 28 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आमजनों के लिए खुली रहेगी। प्रवेश सभी के लिए नि:शुल्क रहेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button