ब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने धान अधिप्राप्ति कार्य के सफल एवं सुचारु संपादन सुनिश्चित कराने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-बैठक में पाया गया कि पटना जिला के 270000 एमटी धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य के विरुद्ध 203217एमटी अर्थात 76% उपलब्धि प्राप्त हुई है जो उल्लेखनीय एवं महत्वपूर्ण है। जिन किसानों से अधिप्राप्ति की गई है उसकी संख्या 31108 है ।अब तक बैंक से भुगतान की स्थिति 83% है। अब तक कुल सीएमआर44064एमटी (1632Lots)प्राप्त हुए हैं। राज्य खाद्य निगम से पैक्स को 84.13Cr भुगतान किए जा चुके हैं। सर्वेक्षण द्वारा अधिप्राप्ति हेतु इच्छुक किसानों की संख्या 7912 है जिसमें से 6335 किसानों से 41047MTधान क्रय कर लिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी से समीक्षा कर न्यून प्रदर्शन करने वाले प्रखंड की प्रभावी मॉनिटरिंग कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी अद्यतन स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को सीएमआर जमा करने पर ध्यान केंद्रित करने तथा बचे हुए किसानों से धान क्रय करने का निर्देश दिया। उन्होंने मिल की क्षमता के अनुरूप सीएमआर गिराने पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने बैठक में समिति के प्रतिनिधियों से भी आवश्यक सुझाव एवं समस्या पर आवश्यक फीडबैक प्राप्त कर समाधान किया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे, अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री निर्मल कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री विनोद प्रसाद तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संबद्ध थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!