अपराधब्रेकिंग न्यूज़
अलग अलग मामलों में तीन गिरफ्तार।….

15 लीटर देशी शराब व् एक बाईक भी जब्त
गुड्डू कुमार सिंह :-तरारी।तरारी प्रखण्ड के अलग अलग थानों से तीन लोग गिरफ्तार।तरारी थानाध्यक्ष विजय कुमार के अनुसार गुप्त सुचना के आधार पर खेलडिया पुल से राजपुर निवासी राहुल पासवान को स्पेलन्डर प्रो० बाईक समेत 15 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।वही इमादपुर थाना की पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करते बिहटा निवासी सुरेश चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।साथ ही पूर्व के मामले फरार चल रहे बहादूरपुर निवासी वांरटी रंजीत कुमार राय को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।