ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
नगर निगम की उदासीनता की वजह से वेवजह बर्बाद हो रहा हजारों लिटर सप्लाई का पानी।

अमित कुमार-एक तरफ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सात निश्चय योजना अन्तर्गत नल जल योजना का प्रचार करते हुये वाहवाही लूट रहे हैं तो वही राजधानी पटना के वार्ड नं 32 अन्तर्गत आर एम एस कॉलोनी के कश्यप सुमन अपार्टमेंट के सामने सप्लाई का पाईप फट जाने के कारण हजारों लिटर पानी बर्बाद हो रहा है और इसपर किसी की नजर नहीं है। गौरतलब हो की यहां प्रतिदिन कचरे उठाने वाली गाड़ी के साथ नगर निगम के कर्मी आते हैं और इसपर सभी की नजर होती हैं किन्तु किन कारणों से अभी तक फटे पाईप को ठीक नहीं किया जा सका है। अगर इसी तरह वेवजह पानी बर्बाद होते रहे तो पानी की एक एक बूंद के लिये लोग तरसते नजर आयेंगे।
https://youtu.be/5d3LUjO2Bfc