ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

खुदरा दुकानों से डीजल व पेट्रोल लेने वाले हो जाएं सावधान नकली या मिलावटी डीजल और पेट्रोल की पौआखाली में बढ़ी खपत

किशनगंज (ठाकुरगंज):- फरीद अहमद-किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र में नकली या मिलावटी डीजल और पेट्रोल का धंधा परवान चढ़ रहा है, अहले सुबह प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर नकली या मिलावटी डीजल और पेट्रोल का धंधा दिन के उजाले में खुलेआम फल- फूल रहा है। कभी मिलावटी या नकली डीजल व पेट्रोल के डरम टेंपो में लाया जाता है तो कभी मोटरसाइकिल पर नए तरकीब से बांधकर ले जाया जाता है और तेल की खपत को पूरा किया जाता है। यह सिलसिला प्रत्येक दिन जारी रहता है हालांकि पुलिस भी कार्रवाई में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ रही है ।पूर्व में कई मिलावटी या नकली डीजल व पेट्रोल के तस्कर को नकली या मिलावटी डीजल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भी भेजा गया, इसके बावजूद भी बिना डरे हुए खुलेआम दिन के उजाले में मिलावटी या नकली डीजल और पेट्रोल का धंधा फल-फूल रहा है और इसकी पौआखाली में खपत को पूरा भी किया जा रहा है। पौआखाली में इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़कर सभी पेट्रोल व डीजल विक्रेताओं की दुकानों में नकली या मिलावटी डीजल पेट्रोल खुलेआम बिक रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्यादा कमाई करने के चक्कर में खुदरा डीजल व पेट्रोल विक्रेता नकली या मिलावटी डीजल तस्करों से खरीद कर बेच रहे हैं, और इसकी खपत नकली या मिलावटी डीजल और पेट्रोल के तस्कर लाकर दुकानों तक पहुंचा के पूरी कर रहे हैं। सवाल तो यह खड़ा हो रहा है कि आखिर नकली या मिलावटी डीजल और पेट्रोल तस्करों को तस्करी के लिए पनाह कौन दे रहा है? जिससे इनकी हिम्मत चौगुनी हो गई है कि दिन के उजाले में भी यह लोग अपना धंधा चला रहे हैं। यह तो जांच का विषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!