ब्रेकिंग न्यूज़

पीएम पैकेज पर सवाल पूछने वाले बताएं कि 5,700 करोड़ के राजीव पैकेज का क्या हुआ?-उपमुख्यमंत्री।।…

53 साल में गंगा पर 4 पुल, लेकिन अब हर 25 किमी पर लोगों को एक पुल-उपमुख्यमंत्री मिलेगा

1.25 लाख करोड़ के पीएम पैकेज से सबसे ज्यादा 54 हजार करोड़ सड़क प्रक्षेत्र पर खर्च

त्रिलोकी नाथ प्रसाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर आयोजित कक्षा समारोह को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पीएम पैकेज पर सवाल उठाने वाले से पूछा कि 1989 में लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा घोषित 5,700 करोड़ के पैकेज का क्या हुआ? चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के लोग राजीव गांधी पैकेज को भूल गए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पैकेज को भूले नहीं, बल्कि उससे हर सेक्टर में काम हो रहा है।

53 वर्षों में गंगा नदी पर केवल 4 पुल बना जबकि एनडीए शासन में गंगा पर आने वाले दिनों में 17 पुल होंगे और राज्य की जनता को हर 25 किमी पर एक पुल मिलेगा। इसी प्रकार कांग्रेस-राजद के 53 साल में कोसी पर केवल एक बी पी डिवीजन पुल का निर्माण हुआ था, जबकि एनडीए के कार्यकाल में 6 पुल बनाए जा रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि 4 साल पहले घोषित किए गए पीएम पैकेज का सर्वाधिक 54,700 करोड़ सड़क क्षेत्र की चयनित 75 योजनाओं पर खर्च किया जा रहा है, जिनमें 13 पूर्ण हो चुके हैं और 38 प्रगति पर है।

बिहार की सभी पंचायतों में आप्टीकल फाई नेटवर्क पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में 45 हजार से ज्यादा गांवों में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार के मिल कर काम करने का नतीजा है कि आज बिहार के हर घर में शौचालय, बिजली, पाइप से पानी की आपूर्ति, हर गरीब को रसोई गैस का कनेक्शन, हर 100 से ज्यादा की आबादी को पक्की सड़क, हर गांव में। पक्की नली-गली, गरीब को पक्का मकान, 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा आदि दी जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!