देशी कट्टा ,मोटरसाइकिल एवं एक जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह:- आरा/भोजपुर जिला के बिहिया थाना अंतर्गत एक देशी कट्टा मोटरसाइकिल एवं एक जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।समय करीब दोपहर 2:00 बजे कटैया नीरमपुर स्थित मुकेश कुमार के चिमनी भट्ठा पर 3 नामजद व्यक्ति जो जगदीशपुर थाना अंतर्गत ग्राम हरदिया के रहने वाले हैं। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की उनके द्वारा हथियार का रोब दिखाकर रंगदारी मांगने का प्रयास किया जा रहा है।तभी आसपास के लोग ईकट्ठा हो गए और हो – हल्ला करने लगे हो – हल्ला होते देख तीनों व्यक्ति वहां से भागने लगे।
इसके बाद मुकेश कुमार के द्वारा तुरंत बिहिया थानाध्यक्ष को फोन करके सूचना दी गई।
की रंगदारी मांगने आए तीनों व्यक्ति अभी तुरंत यहां से भागे हैं। उसी समय बिहिया थानाध्यक्ष अपने बलों के साथ एस बीआई (बैंक) के कटिया ब्रांच मैं बैंक चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिलते ही भाग रहे अभियुक्त का पीछा किया जिसमें एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
उक्त घटना मैं शामिल दो अन्य अभियुक्त जो भागने में सफल रहे।उनकी गिरफ्तारी हेतु निरंतर रेड एवं छापेमारी की जा रही है।इस संबंध में बिहिया थाना कांड संख्या
140/23दिनांक-08/06/2023 धारा 341 323 307 386 504 506 34 भादवी एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।