District Adminstrationअपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : पंचायत भवन में चोरों ने किया हाथ साफ

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अन्तर्गत पंचायत जिरनगच्छ के पंचायत भवन निचितपुर एवं ग्राम कचहरी में 17.10.22 की बीती रात को अज्ञात चोरों ने मैन गेट एवं कार्यालय का ताला तोड़ कर तीन दीवार पंखा, एक इनवाईटर, एक बैटरा, एक लेपटॉप, दो प्रिंटर चुरा कर ले गए। घटना की जानकारी 10 बजे पंचायत भवन पहुंचे तारकेश्वर दास, पंचायत सचिव नन्द कुमार सिंह ग्राम कचहरी सचिव तो उन्होंने देखा कि पंचायत भवन एवं ग्राम कचहरी का मुख्य द्वार एवं कार्यालय का द्वार का ताला टूटा हुआ मिला और कार्यालय के अन्दर से उक्त समान गायब था। चोरी की घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।