ताजा खबर
खैरा प्रखंड अंतर्गत केंडीह पंचायत के सिंगारपुर गांव निवासी श्री मंटू गुप्ता जी के सुपुत्र नीरज कुमार का चयन बिहार लोक सेवा आयोग में हुआ।…

मनीष कुमार कमलिया /69वीं बीपीएससी परीक्षा में नीरज ने 10वां स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, परिजन, गांव और जमुई जिले का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर नीरज और उनके परिजनों से विशेषकर मंटू गुप्ता जी से मिलकर बधाई दीं। और भाई नीरज को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
साधारण आर्थिक पृष्ठभूमि से संबद्ध नीरज कुमार की सफलता के पीछे काफी मेहनत और अनुशासन रहा है। नीरज के पिता खैरा बाजार के सोनो मोड़ पर मिठाई की दुकान चलाते हैं। जमुई के युवा छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा देने वाला नीरज का जीवन चक्र उन्हें सफलता की नई ऊंचाइयों तक लेकर जाए, ऐसी मेरी कामना है।