ग्रामीण क्षेत्रो मे पीने की पानी के लिए मचा हाहाकार….

गुड्डू कुमार सिंह-गडहनी। प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत अन्तर्गत दर्जनो गाँवो मे पीने की पानी के लिए हाहाकार मचा पडा है।ग्रामीण इधर उधर से जैसे तैसे पानी की ब्यवस्था कर घरेलू उपयोग मे ला रहे है।बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी और तपती धुप के कारण पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है जिससे घरेलू चापाकले सूख गए है।ऐसे मे सरकार की महत्वकांक्षी सात निश्चय योजनाओ मे से एक नल जल योजनाएं धराशाई साबित है।ऐसी योजनाओ से जनता का भरोसा उठ गया है।पदाधिकारी नल जल योजनाओ को सुचारू रूप से संचालित करने कराने मे खुद को सक्षम महसूस नही कर पा रहे हैं।ऐसे मे ग्रामीण जनता के बीच इस विकट परिस्थिति मे पीने की पानी की समस्या परेशानी का सबब बन कर रह गई है।वहीं बलिगाँव पंचायत के महथिन टोला वार्ड 16 व 15 मे पुरी तरह से घरेलू चापाकल फेल हो गया है।महिलायें आँगनबाडी स्थित चापाकल पर लम्बी लाइन लगाकर पानी का इन्तजार करते नजर आई।महिला संजु देवी तेतरा देवी गीता देवी लालमुनी देवी सवीता देवी ललिता देवी भुतेश्वरी देवी हेवान्ती देवी गुडिया देवी प्रभावता देवी माया देवी मटुरा कुंवर मीरा देवी आरती देवी उर्मिला देवी अमना बेगम सहित बीसहनो महिलाओ ने पानी की समस्या को लेकर सरकार से गोहार लगाई है।