रणधीर दुबे
पाटन-पाटन छतरपुर की निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रमा कुमारी ने गाड़ी गांव ,मायापुर वैदा कला ,सुठा ,खैरदोहर ,इमली गांव का धुआंधार दौरा किया। व लोगों से संपर्क किया जिस दौरान उन्हें अपार समर्थन मिला । इस बात की चर्चा चहुंओर होने लगी है की प्रत्याशी के रूप में चंद्रमा कुमारी एक अच्छी प्रत्याशी हैं। मायापुर गांव जाने के दौरान उन्होंने देखा कि सड़क बहुत जर्जर स्थिति में हैं। वहीं पर स्थित तालाब में यदि छठ घाट का निर्माण करा दिया जाए तो जनप्रतिनिधियों के प्रति जो ग्रामीणों की मानसिकता है वह बदल जाती, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्रामीणों से जब उन्होंने पूछा कि गांव में रोजगार की क्या स्थिति है तो लगभग हर एक गांव के ग्रामीणों ने एक ही जवाब दिया कि यहां पर रोजी रोजगार का कोई व्यवस्था नहीं है ।लोग हजारों किलोमीटर दूर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा ,बेंगलुरु अंबिकापुर, विशाखापट्टनम जैसे शहरों और राज्यों में अपने भरण पोषण के लिए व परिवार के लालन-पालन के लिए जाते हैं ।यदि एक छोटा कॉल भी घर से आ जाता है कि किसी की तबीयत खराब है तो वह स्थिति अत्यंत दुखदाई होती है। मायापुर की सड़कों को देखने के बाद चंद्रमा कुमारी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत ले जाने की आवश्यकता हो तो फिर उसकी स्थिति तो भगवान भरोसे ही रहेगी। गांव में कहीं भी एक जल मीनार तक नहीं है जिससे आमजन को पानी की भी व्यवस्था नहीं हो पाई है।निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रमा कुमारी ने बताया कि गांव में हुनर की कमी नहीं है आवश्यकता है उन्हें निखारने की। यह जानकर के बहुत दुख होता है कि एक से एक हुनर वाले व्यक्ति आर्थिक अभाव में अपने गांव को छोड़कर के पलायन कर रहे हैं और इस पर आज तक किसी भी विधायक ने कोई ध्यान नहीं दिया है । उन्होंने कहा कि मैं पलायन रोकने का हर संभव प्रयास करूंगी, आप हमें समर्थन दें, हमें अपार मतों से विजई बनाएं ताकि आपके कष्ट को मैं अपना कष्ट समझ करके दूर कर सकूं । यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी । जनसंपर्क के दौरान बहुत सारी महिलाएं मिली जिन्होंने कहा कि हम टूटी हुई खपरैल घर में रहते हैं और बरसात के दिन में रात जगा करते हैं। सरकारी योजनाओं का कोई लाभ हमें नहीं मिल रहा है ,क्योंकि वहां भी वैसे ही लोगों को लाभ मिलता है जो या तो संपन्न है या फिर कुछ पैसे खर्च करके अपना नाम जुड़वा आते हैं । गरीबों की आवाज कोई नहीं बनना चाहता वोट मांगते समय लोग बहुत तरह के वायदे करते हैं, लेकिन जीत जाने के बाद गरीबों की तरफ कोई भी नहीं देखा है, जिस पर चंद्रमा कुमारी ने कहा कि मैं बनूंगी आपकी आवाज मैं निर्दलीय प्रत्याशी हूं यदि आप मुझे जिताइएगा तो हम पर हमेशा दबाव रहेगा कि मुझे अच्छा कार्य करना है और वैसे भी मैं यह कार्य करने के लिए ही आई हूं ताकि गरीबों की सेवा कर सकूं, गरीबों की सेवा ही उद्देश्य है । मौके पर उदय सिंह नवेंदु मिश्रा सत्येंद्र कुमार रवि राजन कुमार सतीश मिश्रा पप्पू मिश्रा भरत कुमार राहुल कुमार सुरेंद्र सिंह राजू कुमार धीरज कुमार चंद्रवंशी मनोज कुमार रवि कमलेश कुमार सिंह उषा कंवर बाबूलाल यादव मनीष कुमार मुनिया देवी चंचला देवी रामरति भुइया सरोज देवी लीलावती देवी कलमतीया देवी समेत सैकड़ो समर्थक उपस्थित थे