ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : जलजमाव की समस्या का कोई ठोस उपाय नहीं हो पाया

जलजमाव इतना ज्यादा है कि सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। वाहन चालकों का आवागमन दुश्वार हो गया है

किशनगंज, 12 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौवाखाली में मेला ग्राउंड के समीप मुख्य सड़क पर मानसून आते ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसको लेकर अब तक कोई ठोस उपाय नहीं निकल पाया है। जलजमाव इतना ज्यादा है कि सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। वाहन चालकों का आवागमन दुश्वार हो गया है। वाहन चलाते समय वाहन के इंजन तक पानी टकराती है। पैदल चलने वालों को काफी परेशानी का सामना करते हुए किसी तरीके से सड़क के किनारे दुकान के होते हुए आवागमन करना पड़ रहा है। ऐसा लग रहा है कि विभाग और नेता उदासीन है।

Related Articles

Back to top button