हिलसा आरडब्ल्यूडी में लूट मची है संवेद को के द्वारा।।…

सोनू कुमार नालंदा जिला के उग्रवाद प्रभावित कराय परसुराय प्रखंड में ग्रामीण कार्य विभाग हिलसा के द्वारा ग्राम पंचायत राज मखदुमपुर के ग्राम में मेहवा में नवनिर्मित पुल निर्माण में संवेदक के द्वारा बड़े पैमाने पर साजिश के तहत लूट मची है और एस्टीमेट के विरोध में कार्य किया जा रहा है। संवेदक के द्वारा बड़े पैमाने पर घटिया मिट्टी युक्तबालू ,सीमेंट ,गिट्टी, बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है, संवेदक के द्वारा मानक गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। कार्यस्थल पर कनीय अभियंता की उपस्थिति भी नहीं रहती है, कनीय अभियंता प्रदीप कुमार आर्य के द्वारा मानक गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। कनीय अभियंता के द्वारा पुल निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है अनियमितता से प्रखंड वासियों में काफी आक्रोश है। यह आक्रोश जन आंदोलन में परिवर्तन हो जाए, ग्रामीण कार्य विभाग हिलसा के द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है तो इसका आवेदन प्रधान सचिव लिखा जाएगा वो भी आम जनता के हस्ताक्षरित आवेदन दिया जाएगा ।सुशासन के राज में संवेद को को लूट की छूट है।