ज्योतिष/धर्मब्रेकिंग न्यूज़
राहु ग्रह के मंत्रों में कुछ लोकप्रिय मंत्र हैं जिन्हें ध्यान देने से राहु ग्रह के दोषों से मुक्ति मिल सकती है। नीचे कुछ राहु मंत्र दिए गए हैं।…

आचार्य ब्रजेश मिश्र
ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः।
अर्धकायं महावीर्यं चन्द्रादित्य विमर्दनम्।
सिंहिका गर्भ सम्भूतं तं राहुं प्रणमाम्यहम्॥
ॐ नीलांजन समाभासं रवि पुत्रं यमाग्रजम्।
छाया मार्तण्ड संभूतं तं राहुं प्रणमाम्यहम्॥
ऊँ रां राहवे नमः॥
श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं राहवे नमः॥
यहाँ बताए गए मंत्रों का जाप नियमित रूप से करने से राहु ग्रह की शांति होती है और उससे होने वाले दोष दूर हो सकते हैं।