अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पंचायत सरकार भवन में चोरी की घटना

किशनगंज, 10 जून (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के कोचाधामन क्षेत्र अंतर्गत पंचायत सरकार भवन डेरामारी में चोरों ने उत्पात मचाया और कई कीमती सामानों पर चोर ने हाथ साफ किया है। मामले को लेकर लिखत आवेदन मे मुखिया मो० शाहबाज आलम ने कहा कि 05 जून की सुबह 6 बजे मनरेगा के तहत मजदूर मुनी लाला सिंह (माली) द्वारा चोरी की जानाकारी दी गई। सूचना मिलने पर मुखिया सभी पंचायत जनप्रतिनिधी एवं पंचायत कर्मी पहुंचे सबके उपस्थिति में पंचायत सरकार भवन मुख्य भवन का गेट नं०-02 जो पश्चिमी छोड़ पर है उसका ग्रील कटा हुआ पाया गया। भवन के अंदर से निम्न सामग्रीयों की चोरी हुई है- इनवर्टर, बैटरी, एलईडी सैमसंग, प्रिंटर, सीसीटीवी हार्ड ड्राइव, मॉनिटर, बायोमेट्रिक मशीन, पंचायत के जरूरी कागजात, सहित लाईबरी के कुछ किताबें। गौर करे कि आज से छः माह पूर्व दिनांक-29.10.2022 को भी पंचायत सरकार भवन में चोरी की घटना हुई थी। जिसका आवेदन पूर्व में थानाध्यक्ष कोचाधामन को दिया गया था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!