किशनगंज : धर्मगंज रेल गुमटी के पास राधा कृष्ण मंदिर में हुई चोरी

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के धर्मगंज रेल गुमटी के समीप राधाकृष्ण मंदिर में चोरी की घटना घटी। घटना रविवार की रात को घटी है। उक्त मंदिर शहर का प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है। मंदिर के अंदर से कई सामानों की चोरी कर ली गई। जिसमें पांच पीतल का लोटा, एक ग्लास पीतल, सात कटोरा, 108 पीतल का दीपक, पितल की थाली, तीन पीतल की घण्टी, चांदी का एक चम्मच व लोहा की सिकड़ी की चोरी कर ली गई। बदमाश मंदिर के गेट का लॉक तोड़कर अंदर प्रवेश किये थे। जिस वक्त चोरी की घटना घटी उस वक्त मंदिर के पुजारी नीचे अपने कमरे में सो रहे थे।
मंदिर के पुजारी जब तैयार होकर मंदिर के लिए पहुंचे तो दरवाजा टूटा हुआ देखा। मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ देख वे आश्चर्यचकित हो गए। डायल 112 को सूचित किया गया। मंदिर के पुजारी ने मंदिर के अध्यक्ष हरि लाल सरदार को भी सूचित किया। सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में अध्यक्ष के द्वारा इसकी लिखित सूचना सदर थाना में दी गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। चोरी की घटना से हर कोई हैरान है।