किशनगंज : बिशनपुर थाना का अंचल पुलिस निरीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, लंबित मामलों की समीक्षा

किशनगंज, 19 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर अंचल पुलिस निरीक्षक, किशनगंज के द्वारा सोमवार को बिशनपुर थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने में दर्ज लंबित कांडों की समीक्षा की गई, साथ ही वारंट निष्पादन की स्थिति तथा गुंडा पंजी का भी गहन अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के क्रम में अंचल पुलिस निरीक्षक ने थाना में विधि-व्यवस्था संधारण, अभिलेखों के रख-रखाव एवं कांडों के त्वरित निष्पादन की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने और वारंटों के निष्पादन में गंभीरता दिखाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर थाना परिसर की साफ-सफाई, असलहा गोदाम, मालखाना एवं रिकॉर्ड संधारण की भी समीक्षा की गई। अंचल पुलिस निरीक्षक ने थाने में बेहतर कार्य संस्कृति विकसित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।