बिहार मे बढ़ते अपराध एवं कमड़तोर महंगाई के खिलाफ युवा राजद ने नरेन्द्र मोदी एवं नीतिश कुमार का पुतला दहन किया।
मुकेश कुमार/बिहार में बढ़ते अपराध एवं कमड़तोर महंगाई के खिलाफ युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने पटना महानगर युवा राजद के अध्यक्ष रोहित कुमार यादव के नेतृत्व में राज्य कार्यालय से आयकर गोलम्बर तक आक्रोश मार्च निकाला गया। और आयकर गोलम्बर पहुँच कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का पुतला दहन किया गया।
आक्रोश मार्च के दौरान युवा राजद के कार्यकर्ताओ ने राज्य और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारें लगा रहे थे। राज्य में बढ़ते हुए अपराध और कमड़तोर महंगाई पर लगाम लगाने कि माँग कर रहे थे। पुतला दहन के उपरान्त राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव ने कहां कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। आम हो या खास राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है। सत्ता संरक्षित अपराधी बेखौफ होकर अपराधीक घटनाओ को अंजाम दे रहा है। वहीं शासन-प्रशासन मुक दर्शक बनी हुई है।
युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी शिवेन्द्र कुमार तांती एवं महानगर अध्यक्ष रोहित कुमार यादव ने कहां कि बिहार में आयें दिन रेप, हत्या, बलात्कार, लूट, चोरी, डकैती से बिहार में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। घर से भी निकलना मुश्किल हो गया है। लोग जब घर से निकलते है तो उनके परिवार के लोग इस चिंता में रहते है कि वो घर वापस आयेंगें भी या नहीं। राज्य की जनता भय और दहशत में जीनें को मजबूर है। महंगाई भी चरम सीमा पर है। गैस, पेट्रौल, डीजल आदि की बढ़ती किमतों में बेहतहासा वृद्धि हुई है। इस महंगाई से आम जनता त्रस्त और परेशान है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता अरूण यादव, धर्मेेन्द्र कुमार, रवि कुमार, रितिक राज, राकेश कुमार, फैज खां, शोहेब खां, समसेर खां, सन्नी कुमार, रौशन कुमार, हिमांशु जयसवाल, राजरत्न, विक्की यादव, शिवराज कुमार, ओमप्रकाश चैटाला, विमल राय, गौरव यादव, राजीव कमल, ई0 अर्चना यादव, नितु कुमारी, माया कुमारी, अजय यादव, विकास यादव, सरदार रंजित सिंह, श्यामनन्द पासवान, अमित पटेल, जाॅनसेन पेन, युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी शिवेन्द्र कुमार तांती आदि मौजूद थे।