फिल्मी दुनिया

*17 अगस्त को होगा ऋतु सिंह और देव सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म “भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर*

गुड्डू कुमार सिंह/भोजपुरी सिनेमा और दंगल एप पर इस राखी के खास मौके पर देव सिंह और ऋतु सिंह स्टारर फिल्म “भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर किया जा रहा है। फिल्म का प्रसारण शनिवार, 17 अगस्त को शाम 6 बजे और पुनः रविवार, 18 अगस्त को सुबह 10 बजे होगा। दर्शक इस फिल्म को भोजपुरी सिनेमा और दंगल एप पर देख सकते हैं।

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=XWrSjwvWgEg

फिल्म “भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना” के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर अभिनेता देव सिंह ने कहा, “इस फिल्म में काम करना मेरे लिए एक बेहद भावुक अनुभव था। भाई-बहन का रिश्ता हमारे समाज में बहुत महत्वपूर्ण और खास होता है, और इस फिल्म ने इस रिश्ते की गहराई और मजबूती को खूबसूरती से प्रस्तुत किया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इसे देखकर उतनी ही भावुकता महसूस करेंगे, जितनी हमने इसे बनाते समय की थी। मैं दर्शकों से आग्रह करूंगा कि वे इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देखें और इस खास रिश्ते को और भी मजबूत बनाएं।”

वहीं, फिल्म को लेकर ऋतु सिंह ने कहा कि यह भावनात्मक फिल्म भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित है और दर्शकों को दिल से छू जाने वाली कहानी पेश करती है। इस राखी, अपने परिवार के साथ बैठकर इस फिल्म का आनंद लें और भाई-बहन के रिश्ते की अनमोलता को महसूस करें। फिल्म “भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना” के निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब और प्रतीक सिंह हैं, जबकि निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं। फिल्म को लेकर निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा, “यह फिल्म भाई-बहन के रिश्ते की गहराई और उनके बीच के स्नेह को दिखाने का एक प्रयास है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे और इससे जुड़े भावनाओं को महसूस करेंगे।

गौरतलब है कि फिल्म “भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना” में गौरव झा, ऋतु सिंह, देव सिंह के साथ संजय पांडेय, जे नीलम, स्वीटी सिंह राजपूत, रोहित सिंह मटरू, रिंकू भारती, नीतू पांडेय, बालेश्वर सिंह, चंदन सिंह, कमलेश श्रीवास्तव, अभय सिंह, नंद कुवंर त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के लेखक एस.के.चौहान हैं और संगीतकार आज़ाद सिंह, विशाल सिंह हैं, जबकि गीतकार आजाद सिंह हैं। छायांकन जगमिंदर सिंह हुंदल (जग्गी) का है और संकलन प्रकाश झा ने किया है। नृत्य कानु मुखर्जी, कला नज़ीर शेख, पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। एक्शन श्रवण कुमार, वेशभूषा विद्या-विष्णु और कार्यकारी निर्माता कमल यादव हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!