प्रमुख खबरें

जिलाधिकारी पटना श्री चंद्रशेखर सिंह द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा की गई l  सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, पटना द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिले में 11 बाल देखरेख संस्थान संचालित है l

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/संचालित विभिन्न गृहों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाता है।  जिला निरीक्षण समिति द्वारा भी जिले के सभी बाल देखने के संस्थानों का निरीक्षण इस माह कर लिया गया है l जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में निदेश दिया गया कि सभी गृहों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए , साथ ही  निदेश दिया गया कि आगामी बैठक में  कुल किये गए निरीक्षण की संख्या प्रस्तुत किया जाए साथ ही किन किन पदाधिकारियों द्वारा निरिक्षण किया गया है इसकी विस्तृत विवरणी भी दिया जाए एवं सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक माह में कम से कम एक बार निरीक्षण किसी पदाधिकारी द्वारा अवश्य किया गया हो ।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि  प्रखंडस्तर पर अभी भी 214 आवेदन लंबित है । इस संबंध जिलाधिकारी, पटना द्वारा सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, पटना को निदेश दिया गया कि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए सभी लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए l
जिलाधिकारी, पटना द्वारा पटना जिला अंतर्गत सभी पुलिस थानों में पदस्थापित बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी  द्वारा पी0एम0 केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना से लाभान्वित सभी बच्चों के साथ जिलाधिकारी के साथ संवाद स्थापित करवाने हेतु भी निदेशित किया गया l
ज़िलाधिकारी, पटना द्वारा सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण, अल्पसंख्यक कल्याण, आईसीडीएस, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कला, संस्कृति एवं युवा मामलों सहित सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गई। पदाधिकारियों को सरकार के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button