ओपीडी मे छत का चट्ट गिरने से बाल बाल बचे कर्मी….

दुर्घटना से भयभीत कर्मियों ने ड्यूटी करने से भी हिचक रहे
गुड्डू कुमार सिंह-गडहनी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी के दवा वितरण केन्द्र मे शुक्रवार को अचानक छत का चट्ट गिर पडा।दवा वितरण केन्द्र मे ड्यूटी कर रहे कर्मी दुर्घटना के शिकार होने से बाल बाल बचे।बताया जा रहे है कि प्रखण्ड स्थित पीएचसी जर्जरता को प्राप्त हो चुकी है।जर्जर भवन मे ही पीएचसी का संचालन किया जाता है।भवन की स्थिति ऐसी ही कि कब हादसा हो जायेगा कोई नही जानता।प्रसव भवन महिला वार्ड डॉक्टर कक्ष सहित अन्य भवनो की स्थिति काफी दयनीय है।बरसात के दिनो मे बैठने को कौन कहे खडे होने की भो जगह नही रहती।इन भवनो को लेकर कई बार सीएस डीएम को भी अवगत कराया गया सीएस द्वारा भवन का निरीक्षण भी किया गया।डीएम भोजपुर राज कुमार द्वारा पीएचसी को बीआरसी भवन मे शिफ्ट करने को ले गडहनी बिडिओ को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है।लेकिन अभी तक इसे गम्भीरता से नही लिया गया।इस संबंध मे पीएचसी प्रभारी को फोन किया गया तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार ने घटना की बस्तु स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डीएम के आदेश के आलोक मे बीआरसी भवन मे पीएचसी को सिफ्ट कराई जाने की क्वायद की जा रही है।