ताजा खबर

*ऊर्जा विभाग के स्टॉल पर दिखा जगमगाता बिहार*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/: गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह के दौरान ऊर्जा विभाग के स्टॉल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। स्टॉल पर वर्ष 2005 के बाद बिहार में बिजली के क्षेत्र में हुई प्रगति को रोचक और सूचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया गया। आम जनता के साथ-साथ राज्य के किसानों ने भी मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना को गहराई से समझने और इसका लाभ उठाने की प्रक्रिया जानने में विशेष रुचि दिखाई। स्टॉल पर आगंतुकों को सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विभाग की ओर से विभिन्न शिफ्टों में अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई थी।

ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर योजना में भी लोगों की भारी दिलचस्पी देखने को मिली। इस योजना से जुड़ी संपूर्ण प्रक्रिया को समझने के लिए लोग स्टॉल पर मौजूद अधिकारियों से निरंतर सवाल पूछ रहे थे। अधिकांश प्रश्न सौर प्लांट की स्थापना पर होने वाले खर्च, आवश्यक कागजात और प्रक्रिया से संबंधित थे। साथ ही, आगंतुक यह भी जानना चाहते थे कि सोलर प्लांट स्थापित होने के बाद कितने समय में लागत निकल जाएगी और प्रति वर्ष कितना मुनाफा होगा।

स्टॉल के पास एक विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी, जिस पर बिहार में बिजली क्षेत्र में हुई प्रगति और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!