किशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

किशनगंज : आरजेडी में आज शामिल होंगे एआईएमआईएम के पूर्व विधायक कमरूल होदा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एआईएमआईएम के पूर्व विधायक रहे कमरूल होदा शुक्रवार को आरजेडी में शामिल होंगे। होदा दोपहर बाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। गौर करे कि वर्ष 2019 के किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में कमरूल होदा एआईएमआईएम के टिकट पर विधायक बने थे। यह बिहार में एआईएमआईएम की पहली जीत थी। किशनगंज कांग्रेस की पारम्परिक सीट थी। हालाँकि, एक साल के अंदर ही 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपना परंपरागत सीट छीनने में कामयाब रही थी। एआईएमआईएम से विधायक बनने से पहले कमरूल होदा जदयू से जुड़े थे। होदा किशनगंज ज़िला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। पिछले साल ही बिहार में एआईएमआईएम के पाँच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे। तभी से कमरूल होदा के भी पार्टी में शामिल होने के क़यास लगाए जा रहे थे। इस कयास पर विराम लगाते हुए वह आखिरकार राजद में शामिल हो गए।

Related Articles

Back to top button