ताजा खबर

माननीय मंत्री, डॉ. प्रमोद कुमार सहकारिता विभाग, बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य भंडार निगम के किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार राज्य भंडार निगम राज्य सरकार द्वारा घोषित अधिसूचित खाद्यान्न एवं सामग्रियों का एक मात्र भंडारण एजेंसी है, इसके अन्तर्गत बिहार एवं झारखण्ड राज्य मिलाकर 58 स्थानों पर भंडारगृह संचालित है, जिसकी क्षमता लगभग 8.00 (आठ) लाख मे.टन है। उक्त भंडारगृहों में भारतीय खाद्य निगम, बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम, बी.एम.आई.एस.सी.एल. एवं कम्फेड तथा अन्य निजी एजेंसियों के द्वारा अधिसूचित सामग्रियों का भंडारण किया जाता है।

यह निगम गोदामों का निर्माण एवं मरम्मति कराता है। वर्तमान में मुरलीगंज (मधेपुरा), मसौढ़ी (पटना), फतुहाँ (पटना), मालीघाट (मुजफ्फरपुर) एवं किशनगंज में लगभग 22000 मे.टन क्षमता के गोदामों का निर्माण कराया जा रहा है।

समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा रोजगार सृजन के उद्देश्य से निगम में रिक्त पदों पर की जा रही नियुक्ति की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराने का निदेश दिया गया। गोदामों में तकनीकी नवोन्मेष (Technological innovation) करके वैज्ञानिक भंडारण करने का निदेश दिया गया। स्मार्ट वेयरहाउस का निर्माण कराने का निदेश दिया गया, जिससे चूहों, कीटों आदि से बचाव के लिए सेंसर लगाया जाय। साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि खाद्यान्न के अतिरिक्त अन्य सामग्रियों के भंडारण के लिए Multipurpose गोदामों का निर्माण कराया जाय। निगम में खाली पड़े गोदामों को शीघ्र भाड़े पर लगाया जाय ताकि आय में वृद्धि हो सके।

इस अवसर पर बैठक में सहकारिता सचिव महोदय, अपर सचिव, सहकारिता विभाग, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य भंडार निगम, मुख्य अभियंता, बिहार राज्य भंडार निगम एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी भी उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!