ताजा खबर

*महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी का अद्भुत शौर्य हम सबों के लिए प्रेरणास्रोत: उपेन्द्र कुशवाहा*

*पार्टी के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*

मुकेश कुमार/राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद श्री उपेन्द्र कुशवाहा महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आज पटना स्थित पार्टी कैंप कार्यालय में पार्टी के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के अन्य साथियों के साथ महारानी दुर्गावती के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा जी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी का अद्भुत शौर्य हम सबों के लिए प्रेरणास्रोत है। आधुनिक समाज में आज भी खासकर महिलाओं के लिए उनका पूरा जीवन एक प्रेरक कथा की तरह है। अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष गोंड ने कहा कि मुगल शासन के दमनकारी व्यवहार के खिलाफ महारानी दुर्गावती ने अदम्य साहस का परिचय दिखाया, इसलिए उनका नाम इतिहास के पन्नों में हमेशा हमेशा के लिए दर्ज हो गया।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस सभा के माध्यम से महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी के शौर्य को स्मरण करते हुए मातृभूमि के प्रति उनके अटूट समर्पण और बलिदान को नमन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चौधरी , योगेन्द्र चौहान, अनीश मौर्या, शत्रुघ्न गोंड, रामजीत गोंड, मोहन यादव, अख्तर नेहाल, बैजनाथ शर्मा, अमरेंद्र कुशवाहा, माधुरी पटेल, गंगा पाण्डेय, डॉ वीरेन्द्र दांगी, रामशरण कुशवाहा, सौरभ सागर, अशोक कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में पार्टी के सम्मानित साथीगण एवं पार्टी के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!