किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ठगी का रुपये वापस दिलवाने पर एसपी सहित जांच टीम को पुष्पगुच्छ देकर पीड़ित ने दिया धन्यवाद

प्रलोभन में फंसकर रुपये लगाएंगे तो ठगी के होंगे शिकार, सतर्कता बरतने व प्रलोभन से बचने की एसपी की अपील

किशनगंज, 09 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिना सोचे समझे व किसी भी प्रलोभन में फंसकर रुपये इंभेस्ट करेंगे तो हो सकते हैं ठगी के शिकार। यह अपील जिला पुलिस कप्तान डा. इनाम उल हक मेगनु ने लोगों से की है। मामले में पीड़ित सेवानिवृत्त शिक्षिका शिला रानी जायसवाल से इन्वेस्टमेंट के नाम पर लगभग 16 लाख 78 हजार रुपये ठगी कर लिया गया था। मामला पुलिस के प्रकाश में आने पर एसपी डा. मेगनु व उनकी टीम ने ठगी के रुपये के वापस करवाया था। इसी को लेकर सोमवार को पीड़ित महिला ने एसपी व उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए मोमेंटो व पुष्पगुच्छ भेंट किया। ठगी के मामले को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था। जिस पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए जांच टीम बनायी थी। जिसमे पूर्णिया के डगरुआ निवासी सहित अन्य 11 आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी। पीड़िता से इंभेस्टमेंट प्लान के तहतज़, फर्जी तरीके से पन्द्रह लाख अठहत्तर हजार रूपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवाये गए थे। इसी मामले में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था। पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में आरोपियों के घर पर निरंतर छापेमारी की गई।आरोपी गिरफ्तारी के भय से अपने घर में अनुपस्थित रहते थे। लगातार की जा रही छापामारी व पुलिस की दबिस के कारण आरोपियों द्वारा आवेदिका के खाते में ठगे गए रूपये ट्रान्सफर करवाया गया। 5 सितंबर से 3 अक्टूबर तक सभी रुपये वापस करवा दिए गए। रुपये बरामदगी को लेकर जिला पुलिस कप्तान डा. इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर टीम एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में लगातार कार्य कर रही थी। टीम में शामिल सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक कुणाल कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुन्दन कुमार को पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। एसपी डा. मेगनु ने कहा कि किसी प्रकार के प्रलोभन से बचें। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। साथ ही जरा से सतर्कता बरत कर प्रलोभन से बच सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!