ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पीड़िता ने किरायेदार पर धर्मांतरण व मकान न खाली करने का लगाया आरोप

उमेश कुमार कसेरा-गोरखपुर/जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत पुराना बसारतपुर की रहने वाली एक पीड़िता माया देवी ने आज गोरखपुर के शास्त्री चौक स्थित जर्नालिस्ट प्रेस क्लब पहुचकर प्रेस वार्ता कर अपने किराएदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे सास के नाम से मेरा मकान है और मेरे साथ ने एक किराएदार मुस्ताक अहमद पुत्र शाकिर अली को 1.03.2019 को दुकान किराए पर 11 महीने के लिए एग्रीमेंट किया था .जो एग्रीमेंट भी 2020 में खत्म हो गया .जब उससे मकान खाली करने को कहते हैं तो किराएदार कहता है कि हम मकान खाली नहीं करेंगे और हमारे नाबालिग बच्चियां हैं कहता है कि अपनी बच्चियों की शादी करा दो मैं उन्हें मुसलमान बना दूंगा .

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा उसने 5 लाख रुपये सिक्योरटी भी दिया था जिसको एकाउंट के जरिये और दो लाख रुपये कैस भी दिया.लेकिन वह खाली नही कर रहा,।
रात में कई लोगो के साथ आकर हमारी नाबालिक बच्चियों के साथ बत्तमीजी भी की। इसको लेकर जिले के आला अधिकारियों से शिकायत किए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई .पीड़िता ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि मेरे मकान को खाली कराया जाए और जो किराएदार है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!