प्रमुख खबरेंभोजपुर
राहत: गड़हनी में जाँच के दौरान एक भी पॉजिटिव केश नहीं,190 लोगों को लगाया गया टीका।

गुड्डू कुमार सिंह -गड़हनी।प्रखंड में कोरोना संक्रमण पर विराम लगने लगा है।गुरुवार को कोवीड जाँच के दौरान एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है।पीएचसी प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि पीएचसी गड़हनी में 70 लोगों का रैपिड एंटीजेन किट एवम 70 लोगों का टुलेट से जाँच किया गयाजिसमें सभी लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है।वहीं 190 लोगों को कोवीड 19 का वैक्सीन दिया गया।पीएचसी गड़हनी में 40,कुरकरी में 90 एवम दुलारपुर में 60 लोगों को कोवीड-19 का टीका दिया गया।