*को- वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण एवं लाभकारी।*

टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों / जिला टास्क फोर्स के साथ की बैठक।*
*हेल्थ वर्कर ,फ्रंटलाइन वर्कर एवं वैक्सीनेटर की लाइन लिस्टिंग जारी।*
*डीएम ने टीकाकरण केंद्र की भौतिक जांच कर रिपोर्ट कर रिपोर्ट देने का निर्देश।*
*केंद्र पर प्रतीक्षालय/ टीकाकरण कक्ष एवं अवलोकन कक्ष की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश।*
*टीका कर्मियों को समुचित प्रशिक्षण देने का सख्त निर्देश।*
————————————–
त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के सफल एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक हिंदी भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की तथा अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर पूरी जवाबदेही से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया।
बैठक में अवगत कराया गया कि हेल्थ केयर वर्कर को सबसे पहले टीका दिया जाएगा इसके लिए सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों के हेल्थ केयर वर्कर को सूचीबद्ध किया जा रहा है।
तत्पश्चात फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में पैरामिलिट्री फोर्स/ पुलिस / नगर निगम/ जेल के कर्मियों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा। इन विभागों के कर्मियों की लाइन लिस्टिंग करने हेतु संबंधित विभाग को ही निर्देश दिए गए हैं तथा डाटाबेस तैयार किया जा रहा है।
तत्पश्चात 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों तथा 50 वर्ष से 60 वर्ष के बीच रोगग्रस्त व्यक्तियों को चिन्हित कर टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को डेटाबेस तैयार करने तथा माइक्रोप्लान बनाकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने टीकाकरण केंद्र का भौतिक सत्यापन करने हेतु इसकी जांच करने का निर्देश दिया। टीकाकरण केंद्र पर तीन कक्ष होंगे-प्रथम, वेटिंग रूम जिसमें व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए बैठाया जाएगा।
दूसरा, टीकाकरण कक्ष जिसमें बारी बारी से व्यक्ति जाकर टीका दिलाएंगे।
तीसरा, ऑब्जरवेशन कक्ष- टीकाकरण के उपरांत इस कक्ष में वैक्सीन लिए व्यक्ति का 30 मिनट तक अवलोकन किया जाएगा।
टीका देने वालों में एएनएम, स्टाफ नर्स, डॉक्टर तथा सहयोगी के रुप में आशा ,आंगनवाड़ी वर्कर एवं शिक्षक रहेंगे।
आशा ,आंगनवाड़ी वर्कर एवं एएनएम का प्रशिक्षण प्रखंडों में जारी है। जिलाधिकारी ने सभी कर्मियों को वैक्सीन के तकनीकी पहलुओं एवं सावधानी से अवगत कराने का निर्देश दिया है।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी जुड़े थे।