अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

शराब पकराते हैं लेकिन शराब कारोबारी नहीं, वही किशनगंज में शराब के साथ चार तस्करों को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया…

पिपरा/किशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत स्थित मुसहरी टोला में गुप्त सुचना के अधार पर पिपरा पुलिस ने छापेमारी किया जिसमें धान की पुआर ढेरी में अज्ञात बारह बोरा देशी शराब बरामद किया गया।जिसमें 1080 बोतल 300ml पकराया।लेकिन सवाल उठता है कि शराबबंदी को लेकर जहां सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है।वहीं दूसरी ओर शराब माफिया अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं।नतीजा यह है कि आए दिन शराब पकड़ाने का सिलसिला जारी है।

वही किशगनंज फरिगगोड़ा स्थित मद्यनिषेध चेकपोस्ट के निकट वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 52 बोतल विदेशी शराब सहित दो लीटर देशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार की।दिनांक-08.06.2019 शनिवार शाम को सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही वाहनों की सघन तलाशी के दौरान टीम को यह सफलता प्राप्त हुई।गिरफ्तार कोचाधामन निवासी असगर आलम, सीवान निवासी राजेश कुमार, गोपालगंज निवासी प्रेम ठाकुर और पूर्णिया निवासी राम ठाकुर के विरुद्ध बिहार मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर सभीको  न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।इस छापेमारी टीम में उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार मनोज, अवर निरीक्षक मनोज कुमार, संजय सिंह, अजय कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।आपको बताते चलेे कि जिलाधिकारी किशनगंज के आदेशानुसार पुलिस केंद्र किशनगंज मे प्रतिनियुक्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार के उपस्थिति में दिनांक-09.06.2019 को उत्पाद विभाग द्वारा जप्त 459.100 लीटर देशी, विदेशी, बीयर तथा चुलाई शराब एंव टेढागांछ थाना द्वारा जप्त 157.100 लीटर नेपाली शराब का विनष्टीकरण किया गया।उत्पाद विभाग की ये कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!