गड़हनी में बुधवार को 183 लोगों ने नामांकन पत्र किया दाखिल

गुड्डू कुमार सिंह :-गड़हनी।प्रखंड क्षेत्र में 29 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर 23 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाख़िल का कार्य किया जा रहा है।गुरुवार को प्रखंड परिसर में नामांकन कार्य शांति
ढंग से सम्पन्न हुआ।सबसे ज्यादा भीड़ वार्ड सदस्य के काउंटर पर देखा गया।सुचारू रूप से नामांकन कार्य संचालित करने को ले प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार समय समय पर सभी काउंटरों एवम प्रखंड कैम्पस का निरीक्षण करते देखे गए।मिली जनाकारी के अनुसार मंगलवार को मुखिया पद के लिए 12 सरपंच पद के लिए 16,पंचायत समिति सदस्य के लिए 11,पंच सदस्य के लिए 47 एवम सबसे ज्यादा वार्ड सदस्य के लिए 97 अभ्यर्थियों सहित 183 लोगों ने पर्चा दाखिल किया।गुरुवार को इचरी पंचायत से सरपंच के लिए छाया देवी,हरपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए प्रीतम यादव की माँ प्रेमी देवी,इचरी पंचायत से मुखिया पद के लिए रंजीता सिंह,काउप पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के लिए विजय पासवान,मोहन राम,बराप पंचायत पूर्वी भाग से धर्मेंद्र सिंह, सहित अन्य लोगों ने नामांकन कराया।दिन भर गड़हनी में उत्सवी माहौल देखने को मिला।लोग अपने-अपने नेता के समर्थन में नारे लगा रहे थे।कई समर्थक तो नामांकन के पूर्व ही जीत का दावा करते दिख रहे थे।