अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : पांच लाख रुपए मुआवजा की मांग-डॉ सुरेश पासवान

पटना/त्रिलोकी नाथ प्रसाद, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान ने कहा है कि नवीनगर प्रखंड अंतर्गत माली थाना क्षेत्र के साया परसा गांव के सरयु मेहता (पिता स्व भीखर मेहता) को आज सुबह जर्जर बिजली तार के चपेटे में आने से मौके पर ही मौत हो गई।प्रतिदिन की भांति आज भी सरयु मेहता अपने सब्जी के खेत में सब्जी तोड़ने गये थे उसी खेत में बिजली का जर्जर तार टुटकर गिरा हुआ था जिसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था जिसके चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।डॉ पासवान ने स्व० सरयु मेहता के आश्रितों को बिजली बिभाग या आपदा प्रबंधन विभाग से पांच लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है।साथ ही बिजली बिभाग इस लापरवाही के लिए जिम्मेवारी तय करते हुए संबंधित अभियंता/कर्मी पर नियमानुसार कारवाई करें तथा अभिलंब जर्जर तार, पोल बदलने की कार्रवाई करें ताकि भविष्य में इस तरह की कोई अनहोनी ना हो सके।

विश्व व्यापी करोना संक्रमण से बचाव हेतू सरकार द्वारा देश भर में लौकडाउन किया गया है जिसमें सोशल डिस्टेंस का परे देशवासियों को शत-प्रतिशत पालन करना चाहिए:-डॉ सुरेश पासवान

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान ने कहा है कि विश्व व्यापी करोना संक्रमण से बचाव हेतू सरकार द्वारा देश भर में लौकडाउन किया गया है जिसमें सोशल डिस्टेंस का परे देशवासियों को शत-प्रतिशत पालन करना चाहिए।बिहार भर के कामगार खासकर मजदूर देश के विभिन्न राज्यों में रोजी रोजगार के तलाश में लौक डाउन के वजह से कम काज बन्द हो जाने के चलते फंसे हुए हैं, अब उनके सामने खाना पानी का समस्या उत्पन्न हो गया है ऐसे समय में उन्हें मदद की सख्त जरूरत है जिसके लिए मैंने फेसबुक पर संपर्क कर यथासंभव मदद दिलवाने हेतू पोस्ट डाला। तत्पश्चात कुछ घंटों के बाद दर्जनों राज्यों में औरंगाबाद जिला सहित बिहार झारखण्ड भर के कामगारों के द्वारा मदद का गुहार लगना शुरू हो गया है।मैंने इस बात की जानकारी बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं नेता बिरोधी दल श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी को दिया जिनके द्वारा संबंधित राज्य के राजद के प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य समाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा खाद्य सामग्री वितरित किया जा रहा है।

सुची निम्न प्रकार है..

  • सिकंदर मेहता+60, नरहरअंबा, प्रखंड कुटुंबा उड़ीसा राज्य के जिला रायगढ़ा, नुआपड़ा टाउनशिप में है।
    अजय पासवान+150 शिवपुर, सिमरा, कुटुंबा ये कौफी पराडे कोलाबा मुंबई में फंसे हुए हैं।
    मोतीलाल यादव+30 मदनपुर ये पानीपत हरियाणा में है।
    अजित कुमार सिंह+50 नबीनगर ये जगदलपुर, बस्तर, छत्तीसगढ़ में है।
    कमलेश मेहता+5 देसी नेउरा, कुटुंबा ये जोराबाट, जिला कामरुप मेट्रो, आसाम में फंसे हुए हैं।
    धनंजय पासवान+50 कुटुंबा ये लोग माधवभारम चेन्नई, तमिलनाडु में है।
    सतेन्द्र पाल+500 मुंगिया, नवीनगर ये लोग महाराष्ट्र के मानपाडा डोमबेबीली, ढाने में है।
    सुनिल कुमार सिंह+10 बरूना, नवीनगर ये लोग सेक्टर 30 फरीदाबाद, हरियाणा में है।
    रितुराज ढाकुर+7 पंचदेवरी, गोपालगंज में लोग सेक्टर 7 मानेसर, हरियाणा में है।
    पंकज साल+15 बरियांवां नवीनगर ये लोग अजमेर, राजस्थान में है।
    संजय चौहान+15 बाराबानाडीह नवीनगर ये लोग महाराष्ट्र के वसाई, ईस्ट मुंबई में है।
    मनोज पासवान+20 कुटुंबा ये लोग अकेडा बालानाथ, जयपुर, राजस्थान में है।
    ललन पासवान 15 रुनीसैदपुर सीतामढ़ी ये लोग गांधी नगर, दिल्ली में है।
    संजय पासवान+100, मदनपुर ये लोग बहादुरगढ़, हरियाणा में है।
    रामराम पासवान+200 तिलवा परसांवा, कुटुंबा ये लोग बेंगलौर में है।
    सतेन्द्र कुमार+35 गोह, औरंगाबाद, ये लोग पानीपत हरियाणा में है।
    राजु कुमार+10 हडींया ढोंगरा, कुटुंबा ये लोग कानपुर में है।
    रामाशीष सिंह चंद्रवंशी +200 मंसुरिया, कालापहाड़ तेंदुआ, नवीनगर

ये लोग लदाम बोर्डर, जसपुर, छत्तीसगढ़ में फंसे हुए हैं।डॉ पासवान ने कहा है कि इस तरह से देश के कोने कोने से कामगार मजदूर अपने सामने उत्पन्न परेशानियां से लगातार अवगत करा रहे हैं।हम सभी लोगों को यथासंभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि इन लोगों के सामने भुखमरी की समस्या न हो।सरकारी सुविधाओं के नाम पर केवल प्रचार और घोषणाबाजी के सिवा कुछ नहीं दिख रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!