सरकार की गलत नीति- निर्धारण के कारन कोराना का संक्रमण बढ़ रहा है।

सरकार का स्लोगन, दो हाथ की दूरी,मास्क है जरूरी को सड़कों एवं छोटी बाहनों का भीड़ अगुठा दिखा रहे है।
अनिल कुमार मिश्र:- बिहार सरकार द्वारा 10 दिनों की लॉकडाउन में सुबह से 10:00 बजे तक बाजार करने की छूट से सड़को पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो चुका है । छोटी सी टेंपो में 10 से अधिक सवारी, सरकार का स्लोगन, दो हाथ की दूरी ,मास्क है जरूरी को अंगुठा दिखा रहे है और कामों को निपटारा कर बजार करने वालो की भीड़ भी चंद घंटो का तय समय अवधी में सड़को पर दिखाई दे रहे हैं ।
सरकार में बैठे लोग अगर कोरोना का चैनल को तोड़ना चाहता है तो आम अवाम को हिदायत के साथ गरीबों के घरों में 15 दिनों का माड़भात नमक का ब्यवस्था कराकर कम से कम 15 दिनों के लिए संम्पूर्ण लाँकडाउन करे और बिमार लोगो को छोड़कर सड़को की भीड़ और सामुहिक आवागमण पर रोक लगाये।
सरकार व प्रशासन से लोगों ने बुद्धजिवियो ने जानना चाहा है कि सरकार द्वारा चंद घंटो की छुट से क्या संक्रमण नहीं फैलेंगे और कोरोना संक्रमण का चैन टुट पायेगा।
शादी विवाह के मौके छोटी बाहनो और टेम्पू पर लदे कई जगहों से सैकड़ो लोग ग्रामीण इलाकों में पहुँच रहे है और वोटो का हम दर्द उनके ठेकेदार बने हुए है । क्या सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों को ऐसा नहीं लगता है की सरकार का नीति निर्धारण व अधिकारियों की मनमानी से कोरोना के संक्रमण बढ़ते जा रहे है और सरकार तथा प्रशासन का दोहरी नीति व माप दंड़ कोरोना का संक्रमण कंओ बढ़ावा दे रहा है तथा बढ़ते संक्रमण के लिए कहीं न कहीं से सरकार जबाब देह है।