प्रमुख खबरें

पर्यटन विभाग के द्वारा पटना में लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत तीन पांच सितारा होटलों के निर्माण हेतु निविदा दस्तावेज जारी।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ पर्यटन विभाग की ओर से बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने राजधानी पटना में तीन पाँच स्टार होटलों के निर्माण के लिए डेवलपर्स के चयन हेतु ई-निविदा प्रकाशित की।

पटना में तीन नए पाँच सितारा होटलों के निर्माण को 10.09.2024 को मिली थी राज्य कैबिनेट की स्वीकृति।• पर्यटकों की सुविधा हेतु पीपीपी मोड पर पटना में तीन पाँच सितारा होटलों को होगा निर्माण एवं संचालन।
• होटल पाटलिपुत्र अशोक, बीरचंद पटेल पथ, पटना स्थित 1.50 एकड़ भूमि, सुल्तान पैलेस परिसर, बीरचंद पटेल पथ, पटना की 4.89 एकड़ भूमि और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर, पटना की लगभग 3.24 एकड़ भूमि पर पाँच सितारा श्रेणी के होटल का विकास, संचालन और रखरखाव होगा। राज्य में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और बेहतर औद्योगिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए राजधानी पटना में तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। गत वर्ष 10.09.2024 को इस हेतु राज्य कैबिनेट की स्वीकृति प्रदान की गयी है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम(BSTDC) ने पर्यटन विभाग की ओर से पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड एवं सुल्तान पैलेस परिसर की भूमि पर लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर तीन 5-स्टार होटलों के निर्माण के लिए डेवलपर्स के चयन हेतु ई-निविदा प्रकाशित कर दी है। निविदा प्रक्रिया के माध्यम से चयनित डेवलपर्स को 90 वर्षों के लिए लीज अधिकार प्रदान किए जाएंगे, शुरूआती 60 वर्षों के अतिरिक्त 30 और वर्षों के लिए स्वचालित रूप से नवीनीकृत किया जा सकेगा। निविदा के विस्तृत दस्तावेज 7 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक www.eproc2.bihar.gov.in पोर्टल से डाउनलोड किए जा सकते हैं। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 है, और तकनीकी बिड 11 फरवरी 2025 को खोली जाएंगी। इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए एक प्री-बिड बैठक 21 जनवरी 2025 को दोपहर 12:30 बजे बीएसटीडीसी कार्यालय, सिख हेरिटेज भवन, दरोगा राय पथ, पटना में आयोजित की गयी है। इच्छुक बिडर्स व्यक्तिगत या ऑनलाइन भाग ले सकते हैं।
तीन नए पाँच सितारा होटलों के निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग द्वारा बताया गया कि राज्य में बेहतर औद्योगिक वातावरण और पर्यटकों की सुविधा हेतु पटना में उच्च स्तरीय होटल के निर्माण की आवश्यकता महसूस हो रही थी, तीन नए पाँच सितारा होटलों का निर्माण किये जाने से आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि तो होगी ही साथ ही साथ रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे। आधुनिक निर्माण के साथ विरासत संरक्षण को भी ध्यान में रखते हुए सुल्तान पैलेस के वर्तमान ऐतिहासिक भवन को संरक्षित रखते हुए उक्त भूमि पर पाँच सितारा हेरिटेज होटल का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही होटल पाटलिपुत्र अशोक एवं बांकीपुर बस स्टैंड परिसर की भूमि पर अवस्थित वर्तमान संरचना/भवन को हटाकर उक्त भूमि पर नए पाँच सितारा होटल का निर्माण किया जाएगा।
होटल पाटलिपुत्र अशोक की 1.50 एकड़ भूमि पर कम से कम 100 कमरों तथा बांकीपुर बस स्टैंड की लगभग 3.24 एकड़ भूमि एवं सुल्तान पैलेस परिसर की 4.89 एकड़ भूमि पर 150-150 कमरों की क्षमता वाले पाँच सितारा होटलों का निर्माण किया जाएगा, साथ ही शेष भू-खण्ड पर चार सितारा होटलों का निर्माण वैकल्पिक रहेगा एवं बाध्यकारी नहीं होगा। इन तीनों पाँच सितारा होटलों के निर्माण हेतु प्रस्तावित तीनों भू-खण्डों का मिश्रित उपयोग अर्थात Hospitality Sector एवं Public Market (Retail Sector) हेतु उपयोग में लाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button