त्रिस्तरीय और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि काल बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराएँगे ।

अविनास कुमार/आंदोलन — 17 अप्रैल प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामकचहरी के प्रतिनिधि संगठनों की महाबैठक दारोग़ा प्रसाद राय ट्रस्ट भवन पटना में हुई ।बैठक में मुख्य अतिथि मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस बिहार में मनाया जा रहा है किस उपलब्धि के लिए जब बिहार देश में सबसे नीचे 18 वे स्थान पर चला गया है । क्या इसका जश्न मनाया जाएगा?
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम 24 अप्रैल के पहले सरकार सरकार माँगें पूरा नहीं करती है तो मधुबनी में होगा समानांतर सभा ।
मुख्य माँगें —-
73 वें संविधान से त्रिस्तरीय पंचायतों को मिले 29 विषय वापस किया जाये ।, बिहार पंचायतों के सत्ता हस्तानंतरण में 18 वें स्थान पर चला गया है सरकार सबका अधिकार लौटाये । जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का अधिकार सरकार पूर्व की भाँति वापस करे । पंचायत सरकार भवन निर्माण और उसका अनुश्रवण प्रतिनिधियों को सौंपा जाये ।वार्ड सदस्यों का अधिकार बहाल करें ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि ग्राम कचहरी को सर्वसुबिधा संपन्न बनाया जाये ।एमएलसी चुनाव में उन्हें वोटर बनाया जाये ।
प्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए । प्रतिनिधियों को वेतन भत्ता दुगना किया जाए एवं उन्हें पेंशन की सुबिधा मिले ।ग्राम सभा की स्वतंत्रता बहाल हो। गाँवों के निर्वाचित सरकार को कुचलने की साजिश करने वाले अधिकारी बाज आए प्रतिनिधि सबका पोल खोलने का काम करेंगे।
बैठक का महत्वपूर्ण निर्णय ——-
राज्य के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि काला बिल्ला लगाकर 18 अप्रैल से विरोध दर्ज कराते हुए अपना दैनिक कार्य करेंगे सभी प्रतिनिधि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम मधुबनी का बहिष्कार करेंगे । सभी पंचायतों में 24 अप्रैल को सुबह ग्राम सभा का आयोजन कर सरकार के निर्णयों का बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारित करायेंगे । सभी जिला मुख्यालयों में उस दिन काला बिल्ला लगाकर दिन में दो बजे विरोध दर्ज किया जाएगा । उत्तर बिहार के के साथी मधुबनी में विरोध दर्ज करने का कार्य करेंगे उसमे प्रदेश संगठनो के पदाधिकारी भी शामिल होंगे ।बैठक में सभी एक दूसरे को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन का संखनाद किया और अपील किया गया की मुखिया सरपंच जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य वार्ड पंच प्रमुख उपप्रमुख तथा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ग्राम कचहरी एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि एवं कर्मीगण से अपील किया गया कि सभी संगठित होकर कार्य करें ।बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख संघ जय माला पासवान, वार्ड संघ के गणेश चौधरी, जिला पार्षद संघ विश्वजीत दीपांकर, हरेंद्र प्रसाद यादव, अमोद कुमार राय, शेर सिंह दिनेश यादव राजीव सिंह मणिकांत सिंह रामयोध्या राय दिनेश राय , अंत में विधि सलाहकार अजय कुमार धन्यवाद ज्ञापित किया । बैठक में सैकड़ों प्रतिनिधि मौजूद रहे । बैठक के बाद सभी ने विरोध प्रदर्शन भी किया ।