मंदिर से चोरी की गई ज्वेलरी के कांड में संलिप्त चोर को चोरी की गई ज्वेलरी के साथ किया गया गिरफ्तार:।..

गुड्डू कुमार सिंह आरा :-दिनांक- 27 / 28.10.2023 की रात्रि में गजराजगंज ओ०पी० अन्तर्गत ग्राम-मसाढ़ के माँ भवानी के मंदिर के ज्वेलरी को अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर का गेट तोड़कर चोरी कर ली गई, इस संबंध में मंदिर के पुजारी के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर गजराजगंज ओ०पी० काण्ड सं0-452/2023, दिनांक- 28.10.2023 धारा-457 / 380 भा०द०वि० दर्ज किया गया तथा उक्त चोरी की गई ज्वेलरी की बरामदगी एवं उसमें संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा के नेतृत्व में ओ०पी० अध्यक्ष गजराजगंज ओ०पी० एवं ओ०पी० के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा उक्त कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चोरी की गई ज्वेलरी की बरामदगी हेतु निरंतर रेड /
छापामारी की जा रही थी, उसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कांड में संलिप्त अभियुक्त सुनील साह, पिता – किशुन साह, सा०- नगपुरा, थाना-सिमरी जिला- बक्सर को दिनांक 01.11.2023 की रात्रि में गजराजगंज ओ०पी० अन्तर्गत मिल्की बस स्टैण्ड के पास एन0एच0-922 आरा-बक्सर से गिरफ्तार किया गया। गठित टीम के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गई तो अपने स्वीकारोक्ति बयान में उक्त कांड को कारित करने की बात स्वीकार की गई तथा इनके निशानदेही पर उक्त कांड में चोरी की गई ज्वेलरी सोने का मनटीका – 01 पीस, चैन-01 पीस, मंगलसूत्र – 01 पीस, नथिया – 01 पीस एवं लॉकेट – 07 पीस को अभियुक्त के घर थाना सिमरी जिला-बक्सर से बरामद किया गया।